मनोरंजन

salman khan house firing case mumbai police found gun and cartridge from tapi river

Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. मामले में मुंबई पुलिस के हाथ बड़ा सबूत लगा है. मुंबई क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक सूरत के तापी नदी से मुंबई क्राइम ब्रांच को एक बंदूक और कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

मुंबई पुलिस के हाथ जो बंदूक और कारतूस लगे हैं ये वही बंदूक और कारतूस हैं जो सलमान खान घर के बाहर फायरिंग में इस्तेमाल हुए थे. बंदूक की खोज करने के लिए मुंबई पुलिस एक आरोपी विक्की गुप्ता को तापी नदी पर ले गई थी. अब पुलिस इस मामले में आरोपियों पर और धाराएं जोड़ने सकती है. फिलहाल पुलिस दूसरे गन की तलाश में जुटी है.

10 से ज्यादा लोगों के बयान ले चुकी है पुलिस
एएनआई की रिपोर्ट की मानें तो मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया है कि सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट का बाहर हुई फायरिंग केस में उन्होंने 10 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं और अभी और बयान लिए जाने भी बाकी हैं.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई को पुलिस ने बनाया आरोपी
बता दें कि शनिवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले का आरोपी बनाया था. पुलिस ने कहा था कि वे लॉरेंस के हिरासत की मांग कर सकती है जो पहले से ही गुजरात के एक जेल में बंद है.

ये है पूरा मामला
14 अप्रैल को सलमान खान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवारों ने 5 राउंड की फायरिंग की थी और फरार हो गए थे. पुलिस को घटना स्थल से कुछ दूरी पर वारदात में इस्तेमाल हुई बाइक मिली थी. वहीं दो दिन बाद मुंबई पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें: Mithun Chakraborty को मिला पद्म भूषण अवॉर्ड, Usha Uthup को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button