मनोरंजन

salman khan family is not okay after baba siddique murder arbaaz khan says making sure he is protected | बाबा सिद्दीकी की हत्या से सहम गया है खान परिवार! अरबाज बोले

Arbaaz Khan On Salman Khan Security: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके करीबी दोस्त और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी उसी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है जो कई बार सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका है. ऐसे में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से खान फैमिली में टेंशन का माहौल है. इस बारे में खुद अरबाज खान ने खुलकर बात की है.

जूम को दिए एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने कहा- ‘हम अच्छा कर रहे हैं. मैं ये नहीं कहूंगा कि हम बिल्कुल ठीक कर रहे हैं क्योंकि परिवार में अभी बहुत कुछ हो रहा है. बिल्कुल, हर कोई परेशान है. लेकिन मैं बंदा सिंह चौधरी को बढ़ावा देने के लिए कमिटेड हूं. ये मेरी फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और मुझे ये ध्यान रखना है कि फिल्म भी रिलीज हो.’

सलमान खान की सुरक्षा का खास ख्याल रख रही फैमिली
अरबाज खान ने आगे कहा- ‘हां, बहुत कुछ हो रहा है लेकिन मुझे वही करना होगा जो मुझे करना है. मैं ये नहीं कहूंगा कि अभी हम सब ठीक हैं लेकिन हम वो करने की कोशिश कर रहे हैं जो हम सबसे अच्छा कर सकते हैं. हम देख रहे हैं कि सरकार और पुलिस के साथ-साथ हर कोई ख्याल रख रहा है कि चीजें उसी तरह से हों जैसी होनी चाहिए और वो (सलमान) सुरक्षित हो. हर कोई अपनी बेस्ट कोशिश कर रहा है. हम इसी तरह बने रहना चाहते हैं, ठीक है नहीं.’

सलमान खान को दी गई है खास सुरक्षा
बता दें बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बेहद करीबी थे. उनकी हत्या के बाद सुपरस्टार को पहले Y+ कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई थी. इसके बाद उनकी सिक्योरिटी में एक और लेयर बढ़ा दी गई. उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट और पनवेल वाले फार्म हाउस पर पुलिस फोर्स तैनात है.

ये भी पढ़ें: रतन टाटा पर अनाउंस हुई बायोपिक, नेटिजन्स ने सुझाया कौन-सा एक्टर निभा सकता है किरदार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button