मनोरंजन

Salman Khan Ex Girlfriend Somy Ali Demands Public Apology From Actor | Somy Ali Video: सलमान खान पर भड़कीं एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली खान, बोलीं

Somy Ali Salman Khan Controversy: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की एक्स ग्रर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali Khan) कई बार सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपने रिश्ते पर चौंकाने वाले खुलासे कर चुकी हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि एक्टर की सच्चाई सामने लाने में उन्हें पूरे 20 साल लग गए हैं.

सोमी ने लगाए सलमान पर ये आरोप
दरअसल, सोमी ने बीते शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने सलमान पर भारत में डिस्कवरी प्लस पर उनके शो ‘फ्लाइट या फाइट’ की स्क्रीनिंग से पर बैन लगाने की साजिश रचने का आरोप लगाया. साथ ही ये भी कहा कि ‘ मैं चाहती हूं कि सलमान की वजह से मैं जो वर्बल, सेक्शुअल और फिसिकल अब्यूज से गुजरी हूं उसके लिए वो दुनिया के सामने मुझसे माफी मांगे. लेकिन ये चीज एक घमंडी और खुदपसंद इंसान नहीं शायद कभी नहीं करेगा. इसके साथ ही मैं ये भी चाहती हूं कि वो मेरा शो से बैन भी हटवा दे. ताकि मेरा शो ‘नॉ मोर टियर्स’ इंडिया में देखा जा सके. क्योंकि मैंने इस शो को अपने 15 साल के खून-पसीने की मेहनत से बनाया है. 40,000 मर्दों और औरतों की जान मैंने बचाई है.’


आईने में देखकर खुद से सवाल करें सलमान
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में ये भी कहा कि ‘मिस्टर खान आईने में खुद को देखकर ये सवाल पूछें- तुम कैसे ये बोल सकते हो कि तुमने कभी मुझपर हाथ नहीं उठाया और कभी मुझे अब्यूज नहीं किया? ये सब पता होने के बावजूद वो कैसे इतनी आसान लाइफ जी सकते हो और मेरे शो को बैन करने की हिम्मत कर सकते हो?  तुम्हें इसके लिए शर्म आनी चाहिए. मैं बस यही उम्मीद कर सकती हूं कि एक दिन तुम्हारे अंदर हिम्मत आएगी और तुम दुनिया के सामने मुझसे माफी मांगोगे और मानोगे कि तुमने मेरे साथ कितना कुछ गलत किया है.’

news reels

यह भी पढ़ें-

Shaakuntalam Trailer : सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ का ट्रेलर रिलीज, अल्लू अर्जुन की बेटी ने भी जीता दिल

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button