मनोरंजन

Salman Khan Ex Girlfriend Somy Ali Again Posted On Her Abusive Relationship Wrote He Has Become A Big Superstar | Salman Khan की Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने फिर अपने एब्यूजिव रिलेशनशिप पर की पोस्ट, लिखा

Somy Ali On Her Abusive Relationship: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक बार फिर अपनी लाइफ के एक राज का खुलासा किया है. सोमी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा क्रिप्टिक नोट लिखा है जिसमें उन्होंने अपने एब्यूजिव रिलेशनशिप के बारे में बात की है जो अब एक बड़ा सुपर स्टार बन चुका है. लेटेस्ट पोस्ट में सोमी अली सुपरस्टार के दोस्त पर भी बरसती हैं जिन्होंने सुपर स्टार का सपोर्ट किया  और उन्हें इग्नोर किया.

सोमी ने पोस्ट में सलमान और सुभाष घई को किया है टैग
इंस्टाग्राम पर तस्वीरों का एक बंच शेयर करते हुए  सोमी ने लिखा कि उन्होंने पोस्ट हटाने के लिए कहा जाएगा, उनकी मेंटल कंडीशन पर सवाल उठाया जाएगा या शराब पीने की प्रॉब्लम के बारे में गॉसिपिंग की जाएगी लेकिन वह फिर भी अपनी सच्चाई बताएंगी. सोमी ने अपनी पोस्ट में सलमान खान, सुभाष घई, जिया खान, बिल कॉस्बी और हार्वे विंस्टीन जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया. इस तरह के लगातार सोशल मीडिया पोस्ट करने के पीछे उनका इरादा क्लियर नहीं है.

सोमी ने लिखा मेरी मेंटल कंडीशन पर सवाल उठाए जाएंगे
सोमी ने लिखा, “ “मुझसे पोस्ट हटाने के लिए कहा जाएगा. मुझसे मेरे विवेक के बारे में सवाल उठाए जाएंगे. मेरे बारे में शराब पीने की समस्या के बारे में बातें की जाएंगी, फिर भी मैं जारी रखूंगी. क्योंकि आप उस तरह के ह्यूमिलेशन और हर तरह के टॉर्चर वे एब्यूज से नहीं गुजरे हैं. किसी ने भी आपका साइड नहीं लिया क्योंकि आपका एब्यूजर एक बड़ा स्टार है और आप उसके दोस्त हैं. वह आपका करियर बना या बिगाड़ सकता है. आपने अपने दोस्तों पर विश्वास किया और मान लिया कि वे आपके लिए स्टैंड लेंगे. आपने सचमुच उन्हें सब कुछ बताया था और उन्होंने इसे कई बार देखा भी था.

 


इस डरावनी फिल्म की हैप्पी एंडिंग होगी
सोमी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “ क्या मैं एक बहुत अच्छे इंसान को एड कर सकती हूं जिसने कहा था कि वह एब्यूजर एक बहुत ही “प्यारा इंसान” है. याद रखें मैं एक ऐसे एक्टर को मेंशन कर रही हूं जिसके लिए मेरे मन में काफी रिस्पेक्ट है, लेकिन मैं ये भी जानती हूं कि वह क्यों बंधा हुआ है. इस मामले में, आप मुझे कभी चुप नहीं कराएंगे और इसका भी एंड होगा, एक डरावनी फिल्म जिसका एंड हैप्पी होगा. और इससे पहले कि आप ट्रोल करें और अपशब्द लिखा शुरू करें तो बता दूं कि मैं उन्हें नहीं पढ़ती हूं और मेरे पास इसके लिए टाइम नहीं है.

मैंने जो एक्सपीरियंस किया  चाहे वह अच्छा हो या बुरा, आप ये नहीं जानते. आप केवल अटकलें लगा रहे हैं और एक ऐसे इंसान के प्रति क्रूर हो रहे हैं जिसने आपके साथ कुछ नहीं किया है. प्लीज इस पर कुछ विचार करें, न केवल मेरे लिए, बल्कि ऑनलाइन धमकाए जाने वाले कई अन्य लोगों के लिए भी. प्लीज इसे खत्म करें। इसे रोकना होगा.

सोमी पहले भी कर चुकी हैं ऐसे पोस्ट
बता दें कि इससे पहले भी सोमी ने अपने साथ दुर्व्यवहार करने वाले के बारे में बात करते हुए कई पोस्ट शेयर किए थे.  अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का उदाहरण भी दिया था कि कैसे ऐश्वर्या राय पास्ट में अपने एब्यूसिव रिलेशनशिप से दूर चली गई थीं.

ये भी पढ़ें:- Video: कपिल शर्मा के शो पर मच गई ‘गदर’ जब सकीना को साथ लाए तारा सिंह, इस खास वजह से ट्रक में बैठ कर आए Sunny Deol?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button