मनोरंजन

Govinda revealed salman khan had called him to get lead role for judwaa 1997

Govinda on Salman Khan: आज भले ही गोविंदा की फिल्में नहीं चलती हों लेकिन जब 90’s में उनकी फिल्में आती थीं तो हाउसफुल हो जाता था. उस दौर में गोविंदा सबसे बड़े स्टार थे और उनके पास फिल्मों की लाइन लगी होती थी. एक समय ऐसा भी था जब उनसे सलमान खान भी काम मांगने आ गए थे. गोविंदा ने ये किस्सा एक पॉडकास्ट के जरिए बताया.

गोविंदा और सलमान खान की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. कभी गोविंदा न सलमान खान की मदद की थी तो कभी सलमान ने गोविंदा की मदद की. काफी सालों से ये अच्छे दोस्त हैं और इस पर गोविंदा ने खुलकर एक पॉडकास्ट में बोला था.

सलमान खान ने गोविंदा को क्यों किया था फोन?

ये बात उस दौर की है जब सलमान की ज्यादा फिल्में हिट नहीं होती थीं. वहीं गोविंदा बैक टू बैक फिल्में कर रहे थे. डेविड धवन ने फिल्म जुड़वा गोविंदा के लिए बनाने का फैसला किया था लेकिन गोविंदा ने उनको इसके लिए सलमान खान का नाम सजेस्ट कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा ने कहा था, ‘उन दिनो मैं ‘बनारसी बाबू’ की शूटिंग कर रहा था. मेरे पास डेविड जी ‘जुड़वा’ का ऑफर लाए, मुझे कहानी पसंद आई और मैंने हां भी कह दी. फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग भी हो गई थी लेकिन एक रात मेरे पास सलामान भाई का फोन आया.’

इस सुपरस्टार से Salman Khan ने आधी रात फोन करके मांगा था काम! एक्टर ने सुनाया पुराना किस्सा

इसी में गोविंदा ने आगे कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि उनके पास अभी काम नहीं है तो क्या मैं उन्हें ये फिल्म दे सकता हूं.’ गोविंदा ने ये भी मेंशन किया कि सलमान खान को ‘जुड़वा’ की कहानी पसंद थी इसलिए सलमान खान ने दोस्त होने के नाते उनसे ऐसा कहा. गोविंदा ने आगे बताया, ‘मैंने तुरंत भाई को हां बोला और अगले दिन डेविड जी से मुलाकात करके सलमान भाई का नाम साइन करा लिया..’

बॉक्स ऑफिस पर कैसी थी ‘जुड़वा’?

डेविड धवन के निर्देशन में और साजिद नाडियावाला के निर्माण में बनी फिल्म जुड़वा सुपरहिट हुई थी. फिल्म में सलमान खान का डबल रोल था, वहीं फिल्म में करिश्मा कपूर और रंभा जैसी एक्ट्रेसेस नजर आई थीं. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म जुड़वा का बजट 6.25 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 23.40 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.

इस सुपरस्टार से Salman Khan ने आधी रात फोन करके मांगा था काम! एक्टर ने सुनाया पुराना किस्सा

सलमान खान ने ऐसे की थी गोविंदा की मदद

2000’s आते-आते गोविंदा ने कुछ हिट फिल्में दीं लेकिन कुछ समय बाद उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं. उस समय सलमान खान का काम अच्छा चल रहा था. सलमान ने डेविड धवन को ‘पार्टनर’ के लिए गोविंदा का नाम सजेस्ट कराया था. साल 2007 में आई फिल्म पार्टनर गोविंदा और सलमान खान की बेस्ट फिल्मों में एक बन गई.

यह भी पढ़ें: ‘कल्कि 2898 एडी’ ही नहीं इन फिल्मों में भी कमल हासन बने हैं विलेन, जब भी किया निगेटिव रोल, हीरो की बजा दी बैंड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button