Sajid Khan Died Veteran Actor Was Known For Films Like Mother India Maya Passed Away

Sajid Khan Death: ‘मदर इंडिया’, ‘माया’ और ‘द सिंगिंग फिलीपिना’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर साजिद खान का निधन हो गया है. एक्टर कैंसर से जूझ रहे थे. 70 साल की उम्र में साजिद ने 22 दिसंबर को ही दुनिया को अलविदा कह दिया था लेकिन इस बात की जानकारी आज मिली है. साजिद खान को केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में उन्हें दफनाया गया. साजिद खान के इकलौते बेटे समीर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘वह कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे. शुक्रवार (22 दिसंबर) को उनका निधन हो गया है.’
समीर ने बताया कि उनके पिता अपनी दूसरी पत्नी के साथ केरल में बस गए थे. उन्होंने कहा- ‘मेरे पिता को राजकुमार पीतांबर राणा और सुनीता पीतांबर ने गोद लिया था और फिल्म मेकर मेहबूब खान ने उनकी परवरिश की थी. वह कुछ समय से फिल्मों में एक्टिव नहीं थे और ज्यादातर समाज-सेवा में लगे हुए थे. वह अक्सर केरल आते थे और उन्हें यहां अच्छा लगा तो उन्होंने दोबारा शादी कर ली और यहीं बस गए.’
अमेरिकी टीवी शो में नजर आए थे साजिद
साजिद खान को ‘माया’ में अपने कैरेक्टर से एक टीनेज आइडियल के तौर पर स्टारडम मिला, जहां उन्होंने एक लोकल लड़के राज जी का रोल निभाया था. फिल्म की लोकप्रियता की वजह से इसी नाम से एक सीरीज भी बनाई गई और इससे खान की शोहरत में इजाफा हुआ. उन्होंने अमेरिकी टीवी शो ‘द बिग वैली’ के एक एपिसोड में बतौर गेस्ट भी नजर आए और म्यूजिक शो ‘इट्स हैपनिंग’ में गेस्ट जज के तौर पर भी नजर आए.
‘हीट एंड डस्ट’ में डाकू बने थे एक्टर
एक्टर फिलीपींस में एक मशहूर नाम बन गए और उन्होंने नोरा औनोर के साथ ‘द सिंगिंग फ़िलिपिना’, ‘माई फनी गर्ल’ और ‘द प्रिंस एंड आई’ जैसी फिल्मों में काम किया. खान ने मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शन ‘हीट एंड डस्ट’ में एक डाकू का किरदार भी निभाया था.
ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ की ‘मेरी क्रिसमस’ में ये एक्टर करना चाहता था विजय सेतुपति का रोल, इस वजह से डायरेक्टर ने किया इनकार