उत्तर प्रदेशभारत

हथियार बरामद करने पहुंचे, आरोपी ने उसी से कर दिया पुलिस पर हमला… मुठभेड़ में बदमाश घायल | murder accused tried to escape by attacking the police In Bhadohi-stwn

हथियार बरामद करने पहुंचे, आरोपी ने उसी से कर दिया पुलिस पर हमला... मुठभेड़ में बदमाश घायल

पुलिस के साथ मुठभेड़ में जख्मी आरोपी

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया है. इसकी सूचना एएसपी ने देते हुए बताया कि बीते दिनों एक एलएलबी छात्र की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी अंकित की गिरफ्तारी की थी. उन्होंने हत्या के मामले में इस्तेमाल किए गए तमंचे की बरामदगी के लिए पुलिस जब बदमाश को लेकर गई तो उस दौरान आरोपी ने उसी तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह पूरा मामला भदोही में औराई के पुरषोत्तमपुर गांव की है, जहां बीते दिनों 11 मार्च को सुबह-सुबह एलएलबी के 26 साल के छात्र अमित वैश्य को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस हत्या में शामिल दो अन्य लोगों को पुलिस ने घटना के दो-तीन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. इसी हत्याकांड में अंकित यादव नाम के आरोपी की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेज़वीर सिंह ने बताया की फरार चल रहे बदमाश अंकित को बीती रात गिरफ्तार किया गया. एलएलबी के छात्र अमित की हत्या में इस्तेमाल किए गए असलहे की बरामदगी के लिए औराई तहसील के पास एक सुनसान इलाके में लेकर गई थी. तमंचा की बरामदगी के दौरान उसी तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच और औराई कोतवाली पुलिस की टीमों ने जवाबी कार्रवाई की. गोली लगने से अंकित यादव घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसकी हालत को सामान्य बताया है. एएसपी ने बताया कि इस घटना में एक तमंचा बरामद किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें

कैसे की अमित की हत्या?

एलएलबी छात्र अमित अपने भाई शिव के साथ अपनी मोटर साइकिल से माधोसिंह रेलवे स्टेशन जा रहा था. उसी समय पीछे से आ रहे चार पहिया गाड़ी ने ओवर टेक कर अमित और उसके भाई के पर असलहे से जानलेवा हमला बोल कई राउंड फायरिंग की थी. इस घटना में अमित को गोली लग गई, जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उसके भाई को गोली छूकर निकल गई और उसने भागकर अपनी जान बचा ली थी. ताबड़तोड़ चली गोलीकांड की सूचना मिलने पर मिर्ज़ापुर विंध्याचल मंडल पुलिस उपमहानिरीक्षक आरपी सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

क्या था मामला?

भदोही में इस घटना की जांच कर मामले के निपटारे के लिए मंडल पुलिस सहित भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने पुलिस की 6 टीमें बनाकर, एएसपी के माध्यम से घटना के तह तक पहुंचने की बात कही. गोलीकांड की गहनता से जांच में पता चला कि एलएलबी छात्र, उसके परिवार के कुछ सदस्य सोने की स्मगलिंग का काम कुछ और दोस्तों के साथ मिलकर करते थे.

मृतक अमित ने अपने दोस्तों के साथ धोखाधड़ी करते हुए 3 से 4 करोड़ के सोने और रुपयों की हेराफेरी किए. और अकेले ही सोने की कालाबाजारी करने लगे. इस कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए कई बार दबाव बनाया गया लेकिन, उसे अनसुना कर दिया गया. बाद में राज कुमार सेठ और अंश सेठ नाम के पिता और बेटे ने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button