मनोरंजन

saif ali khan opt for white wash for pataudi house instead of paint to cut off cost sharmila tagore keeps hisaab

Saif Ali Khan Manages Pataudi Palace: बॉलीवुड में कुछ सेलेब्स के घर राजमहल से कम नहीं है. इस लिस्ट में सैफ अली खान का नाम भी आता है जो पटौदी पैलेस के वारिस हैं. सैफ अली खान का ये आलीशान बंगला गुरुग्राम में स्थित है. हाल ही में एक्टर की बहन सोहा अली खान ने खुलासा किया है कि सैफ शाही विरासत पटौदी पैलेस को कम खर्च में कैसे मेंटेन करते हैं.

हाउसिंग डॉट कॉम यूट्यूब चैनल पर साइरस ब्रोचा के साथ एक इंटरव्यू में सोहा अली खान ने कहा-‘मेरी मां हिसाब-किताब लेकर बैठती हैं, वो हर रोज के खर्चों और हर महीने के खर्च जानती है. उदाहरण के लिए, हम पटौदी को व्हाइट वॉश करते हैं, इसे पेंट नहीं किया जाता क्योंकि ये बहुत कम महंगा है.’

‘मेरा भाई एक राजकुमार की तरह पैदा हुआ…’
सोहा आगे कहती हैं- ‘हमने काफी समय से कुछ भी नया नहीं खरीदा है. ये उस जगह की वास्तुकला है जो सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव है. ये चीजें नहीं हैं, यह ऑब्जेक्ट नहीं हैं. मेरा जन्म 1970 में प्रिवी पर्स और शाही अचीवमेंट को खत्म किए जाने के बाद हुआ था. मेरा भाई एक राजकुमार की तरह पैदा हुआ था, क्योंकि वह 1970 में पैदा हुआ था.’ 

‘अचीवमेंट के साथ बहुत सारी जिम्मेदारियां और बिल आते हैं…’
सोहा फिर कहती हैं- ‘अचीवमेंट के साथ बहुत सारी जिम्मेदारियां और बिल आते हैं. मेरी दादी बेगम थीं भोपाल और मेरे दादाजी पटौदी के नवाब थे. वो उससे कई सालों तक प्यार करते थे लेकिन उसे उनसे शादी करने की इजाजत नहीं थी. सोहा ने बताया कि जब उनके दादा पटौदी पैलेस बनवा रहे थे तो उनके पैसे तक खत्म हो गए थे. इसकी वजह से महल के अंदर  संगमरमर के बजाय ज्यादा कालीन रखे गए थे.’

ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी की शादी में जाने के लिए सेलेब्स को दिए गए थे पैसे? अनन्या पांडे ने आखिर बता दी सच्चाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button