saif ali khan discharged from lilavati hospital seen wearing jeans walking perfectly make fans surprised on recovery

Saif Ali Khan Fit Look Surprised Fans: सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. 21 जनवरी को उन्हें करीब 4 बजे लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली थी. अस्पताल से बाहर आने के बाद सैफ का डैशिंग लुक देखने को मिला. वे आराम से चलते फिरते नजर आए और इसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग हमले और सर्जरी के बाद सैफ को चलता देख सवाल उठा रहे हैं.
सैफ अली खान जब हॉस्पिटल से अपने घर सतगुरु शरण पहुंचे और कार से निकले तो वे मीडिया के कैमरे में कैद हो गए. इस दौरान एक्टर व्हाइट शर्ट, ब्लू जीन्स और काला चश्मा लगाए दिखे. वे तेजी से चलते हुए अपना अपार्टमेंट में एंट्री लेते नजर आए. ऐसे में फैंस हैरान है
#WATCH | Actor #SaifAliKhan reached his residence after he was discharged from Lilavati Hospital in Mumbai.
Saif Ali Khan was admitted there after being stabbed by an intruder at his residence, in the early morning of January 16. pic.twitter.com/QKIfGH1xqq
— ANI (@ANI) January 21, 2025
सोशल मीडिया पर जब सैफ अली खान का सर्जरी के बाद चलते हुए वीडियो सामने आया तो एक यूजर ने लिखा- ‘वाह, ये कैसा मजाक है? लीलावती का जादू अद्भुत है. क्या कोई गंभीर चोटों की सर्जरी के बाद पार्क में चलने जैसा चलता है? ये जरूर एक फिल्मी प्लॉट जैसा लगता है. बेवकूफ बनाने की कला जारी है.’
Wow😮
What kind of a joke this is?@Dev_Fadnavis @BJP4Maharashtra
Surely Lilavati Magic is fantabulous 😂
Does one walk like walking in a park after having surgery for “serious injuries”😒
This sure seems like a filmy plot😐#ArtOfFooling continues….#BoycottBollywood
— Poonam 🦋🇺🇸🇮🇳 (@itsPPP4747) January 21, 2025
‘रीढ़ की हड्डी की चोट इतनी जल्दी सही हो गई?’
दूसरे यूजर ने कमेंट किया-‘रीढ़ की हड्डी में चोट वाला आदमी इस तरह चल रहा है? क्या सच में ऐसा ही था या कुछ और?’ एक और शख्स ने लिखा- ‘वाह, किसी को चाकू मार दिया गया और उसकी रीढ़ की हड्डी की चोट इतनी जल्दी सही हो गई? नॉर्मल मोच को ठीक होने में भी एक महीना लग जाता है.’
A spinal injury guy walking like this?
Was it really that or something else?
— saneyedoc (@saneyedoc1) January 21, 2025
Wow some stabbed and losing his spinal fluid is back so soon? Even a normal sprain takes a month
— Munda Chan Varga (@munda53870363) January 21, 2025
इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- लग नहीं रहा कि स्पाइनल सर्जरी हुई है.
Doesnt look like a spine injury
— Mayank (@nofiltermayank) January 21, 2025
शिवसेना नेता संजय निरूपम ने भी उठाए सवाल
शिवसेना (एकनाथ गुट) नेता संजय निरूपम ने भी सैफ अली खान की फास्ट रिकवरी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है- ‘डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था. संभवत: अंदर ही फंसा था, लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला. ये सब 16 जनवरी की बात है. आज 21 जनवरी है. अस्पताल से निकलते ही इतना फिट ? सिर्फ 5 दिन में ? कमाल है.’
डॉक्टरों का कहना था कि
सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था।
संभवत: अंदर ही फँसा था।
लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला।
यह सब 16 जनवरी की बात है।
आज 21 जनवरी है।
अस्पताल से निकलते ही इतना फिट ?
सिर्फ़ 5 दिन में ?
कमाल है !#SaifAliKhan pic.twitter.com/7tCT9g0jx8
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) January 21, 2025
सैफ की हुई मल्टीपल सर्जरी
सैफ अली खान पर 15 जनवरी को देर रात एक शख्स ने चाकू से 6 वार किए थे. एक्टर गंभीर रूप से घायल हुए थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का हिस्सा टूटकर रह गया था. ऐसे में एक्टर की मल्टीपल सर्जरी हुई है और उन्हें 1 महीने तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर आई अब नई मुसीबत, 15 हजार करोड़ की संपत्ति पर कब्जा कर सकती है सरकार