मनोरंजन

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान मामले में बड़ा अपडेट, आरोपी ने महीनों पहले कर लिया था प्लान, ऐसे रची थी साजिश!

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शक है की सैफ अली खान के घर में एक पार्टी थी कुछ महीनों पहले उसमें अपने हाउस कीपिंग एजेंसी के जरिए आरोपी सैफ के घर में गया था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है.

सैफ पर चाकू से हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने बांद्रा के हीरानंदानी से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हमलावर से पूछताछ के बाद सामने आई जानकारी के बारे में खुलासा किया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताई थीं ये बातें

पुलिस के मुताबिक, आरोपी का मुख्य नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और उसकी उम्र 30 साल है. पुलिस को आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक है. ये आरोपी 5-6 महीने पहले मुंबई आया था और एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था.

आज कोर्ट में किया गया आरोपी को पेश

हमलावर को आज 19 जनवरी को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे अपना चेहरा दिखाने के लिए कहा. तमाम सवालों के बाद आरोपी को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.

कोर्ट ने आरोपी से उसका नाम पूछा. साथ ही ये भी पूछा कि क्या उसकी पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत है. इस पर आरोपी ने कहा- नहीं. यहां पुलिस ने ये भी बताया कि उन्हें घटनास्थल से चाकू मिला है. इसके अलावा, लीलावती हॉस्पिटल में हमने सैफ के शरीर से निकाला गया चाकू भी बरामद किया है.

बांग्लादेशी नागरिक है आरोपी-पुलिस

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी में उन्हें पता चला है कि वो बांग्लादेशी नागरिक है. चाकू के 3 टुकड़ों में से 2 टुकड़े बरामद कर लिए गए हैं और एक की तलाश जारी है. इसके अलावा, आरोपी ने घटना के दिन जिन कपड़ों को पहना हुआ था उसे कहीं छुपा दिया है.

मुंबई पुलिस ने कोर्ट को ये भी बताया कि वो गुप्त रास्ते से भारत में आया था. उसे यहां किसने मदद की और उसे कौन सहारा दे रहा था. यहां उसकी पहचान का कौन-कौन रह रहा है इसकी जांच करनी है. 

सैफ पर हमले से जुड़ा पूरा मामला

16 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर में हमलावर ने घुसकर न सिर्फ उनकी नर्स स्टाफ को चोट पहुंचाई बल्कि धमकाया भी. इसके बाद, हमलावर से भिड़े सैफ अली खान को 4 गंभीर घाव और 2 नॉर्मल घाव हुए. चाकू से वार करने के बाद हमलावर वहां से भाग निकला और सैफ को लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा. अब सैफ की हालत में सुधार है.

और पढ़ें: Taimur-Jeh Pics: हमले के चार दिन बाद पिता सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचे तैमूर और जेह, देखिए तस्वीरें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button