खेल

sai sudarshan surpasses suryakumar yadav grabs ipl 2025 orange cap again sai sudarshan orange cap virat kohli

Sai Sudarshan Orange Cap IPL 2025: IPL 2025 में जबरदस्त उठा-पटक चल रही है और लगभग हर एक मैच में ऑरेंज कैप अलग-अलग खिलाड़ियों के सिर सज रही है. अब साई सुदर्शन ने एक बार फिर ऑरेंज कैप कब्जा ली है, उन्होंने मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है. SRH के खिलाफ मैच में सुदर्शन ने 20 रन बनाते ही सूर्या को पछाड़ दिया है. बताते चलें कि ऑरेंज कैप की दौड़ में गुजरात टाइटंस का यह बल्लेबाज विराट कोहली से भी काफी आगे निकल गया है.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पूर्व IPL 2025 में साई सुदर्शन ने 9 पारियों में 456 रन बना लिए थे. वहीं सूर्यकुमार यादव 475 रनों के साथ टॉप पर विराजमान थे, इसलिए SRH के खिलाफ मैच में उन्होंने 20 रन बनाते ही सूर्या को पछाड़ दिया है.

  1. साई सुदर्शन (GT) – 504 रन
  2. सूर्यकुमार यादव (MI) – 475 रन
  3. विराट कोहली (RCB) 443 रन

विराट कोहली भी ऑरेंज कैप की रेस में साई सुदर्शन से काफी पीछे छूट गए हैं. विराट अब तक 10 पारियों में 443 रन बना चुके हैं. विराट को अगर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाना है तो उन्हें काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है क्योंकि विराट जितनी पारियों में सुदर्शन ने उनसे रनों का काफी बड़ा अंतर बना लिया है.

IPL 2025 में 500+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

IPL 2025 में साई सुदर्शन 400 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. वो मौजूदा सीजन में 500 रन बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने SRH के खिलाफ मैच में 44 रन बनाते ही यह मुकाम हासिल कर लिया है. सबसे ज्यादा रनों के मामले में सुदर्शन के सबसे करीब सूर्यकुमार यादव हैं, जिनके बल्ले से अब तक 475 रन निकले हैं.

यह भी गौर करने वाली बात है कि विराट कोहली और साई सुदर्शन के बीच सीजन में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने की होड़ मची है. एक तरफ विराट अब तक 6 अर्धशतक लगा चुके हैं, वहीं सुदर्शन के बल्ले से अब तक 5 फिफ्टी निकली हैं.

यह भी पढ़ें:

Watch: SRH को 6 करोड़ का चूना, नितीश कुमार रेड्डी के पिता ने ये क्या कर दिया; वीडियो देख चकरा जाएगा सिर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button