उत्तर प्रदेशभारत

Saharanpur: हिंदू लड़की से की शादी, जायदाद से हुआ बेदखल… अब साजिद से ‘सतबीर राणा’ बना | muslim young man changed his religion in saharanpur sajid became satbir rana stwas

Saharanpur: हिंदू लड़की से की शादी, जायदाद से हुआ बेदखल... अब साजिद से 'सतबीर राणा' बना

साजिद से सतबीर राणा बना युवक.

सहारनपुर में सोमवार को एक मुस्लिम युवक साजिद ने हरि मंदिर में पूजा कर अपना धर्म बदल लिया और साजिद से सतबीर राणा बन गया. साजिद ने जबसे एक हिंदू युवती से शादी की थी, तबसे ही साजिद के परिजन उसको परेशान करते थे. मानसिक तनाव और रोज-रोज की परेशानी से तंग आकर साजिद आज ये कदम उठाया और मुस्लिम धर्म छोड़कर साजिद ने हिंदू धर्म अपना लिया. साथ ही अपना नाम सतबीर राणा रख लिया.

दरअसल, मामला 4 वर्ष पहले का है, जब मुस्लिम युवक साजिद हरियाणा के हिसार में नौकरी करता था. इसी दौरान साजिद की मुलाकात अलीगढ़ की रहने वाली हिंदू महिला अनीता से हुई. अनीता पहले से शादीशुदा थी. उसके दो बच्चे भी थे, लेकिन पहली शादी से नाखुश अनीता ने अपने पति से तलाक ले लिया था. इसके बाद अनीता और साजिद की मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद साजिद ने अनीता से शादी कर ली और दोनों खुशी-खुशी रहने लगे.

परिवारवालों ने जायदाद से किया बेदखल

हालांकि जब इस बात की जानकारी साजिद के परिजनों को हुई तो उन्होंने साजिद को जायदाद से बेदखल कर दिया, जिसके बाद साजिद अनीता को लेकर किराए के मकान में रहने लगा. दोनों अलग-अलग समुदाय के होने के चलते अपने धर्म को मानते थे. हालांकि हिंदू युवती से शादी को लेकर साजिद को मुस्लिम समुदाय के लोग परेशान करने लगे. मुस्लिम समुदाय के लोग साजिद को बोलते थे कि तुम्हारी बीवी हिंदू है और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कार्य करती है, जिससे साजिद मानसिक तनाव में रहने लगा.

पत्नी की सलाह से बदल लिया धर्म

इस पर साजिद की पत्नी अनीता ने कहा कि जब मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं चाहते कि हम अलग-अलग धर्म में रहें तो क्यों न आप हिंदू धर्म अपना लें. इसके बाद साजिद ने हिंदू संगठन के लोगों से मुलाकात की. हिंदू संगठन के लोगों ने साजिद को छह महीने का समय देते हुए कहा कि पहले हिंदू आप धर्म के बारे में जानकारी लें, उसके बाद आपका धर्म परिवर्तन कराया जाएगा.

आज 6 महीने बीतने पर साजिद का हिंदू संगठन के लोगों के द्वारा सहारनपुर के हरि मंदिर में गंगाजल पिलाकर शुद्धिकरण करते हुए सनातन धर्म में घर वापसी कराई गई. मुस्लिम युवक साजिद मूल रूप से नकुड क्षेत्र का रहने वाला है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button