खेल

sachin tendulkar shares video sushila meena bowling action like zaheer khan video goes viral

Sachin Tendulkar Viral Video: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में एक नन्ही बच्ची गेंदबाजी करती नजर आ रही है, जिसका एक्शन भारत के दिग्गज गेंदबाज जहीर खान से बहुत मेल खाता है. दरअसल इस लड़की का नाम सुशीला मीना है और सचिन तेंदुलकर उसके बॉलिंग एक्शन से बहुत प्रभावित हुए हैं. उन्होंने अपने कैप्शन में जहीर खान को भी टैग किया है. इस लेख को लिखे जाने तक यह वीडियो 4 लाख से अधिक बार देखी जा चुकी है.

सचिन तेंदुलकर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “सहज और देखने में आनंदमयी. जहीर खान, सुशीला मीना का गेंदबाजी एक्शन आपके जैसा प्रतीत होता है. क्या आपने भी ये देखा?” याद दिला दें कि जहीर खान बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी किया करते थे और सुशीला भी बाएं हाथ की तेज गेंदबाज है. सचिन ने जैसे ही यह वीडियो शेयर किया, इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. फैंस भी सुशीला की जमकर तारीफ करने में लगे हैं. एक फैन ने यह तक कह दिया कि भारत की गली-गली में क्रिकेट के टैलेंट की भरमार है.

‘aamliya_ishwar’ के एक इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक सुशीला मीना, राजस्थान के प्रतापगढ़ इलाके में रहती हैं. इसी अकाउंट पर सुशीला के अन्य क्रिकेट से जुड़े वीडियो भी उपलब्ध हैं. सुशीला स्कूलों के बीच होने वाले क्रिकेट मैचों में खेलती हुई दिखाई देती रहती हैं. दूसरी ओर भारतीय दिग्गज जहीर खान की बात करें तो उन्हें स्विंग मास्टर के रूप में पहचाना जाता था, जो दोनों तरफ गेंद को स्विंग करवाने में सक्षम थे. उन्होंने अपने 309 मैचों के इंटरनेशनल करियर में कुल 610 विकेट लिए थे. वो कपिल देव के बाद भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज रहे.

यह भी पढ़ें:

Women’s U19 Asia Cup Final: भारत-बांग्लादेश के बीच खिताबी मुकाबला, जानें कब-कहां फ्री देख सकेंगे एशिया कप फाइनल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button