Saba Karim Said Ishan Kishan Will Be Perfect Replacement For Rishabh Pant In Test Series Against Australia

Saba Karim on Pant’s replacement: टीम इंडिया के स्टार विकेट ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर, 2022 को एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इसमें उन्हें कई गंभीर चोटें लगीं. ऐसे में उनका जल्दी फील्ड पर लौटना संभव नहीं है. हादसे में पंत के सिर, कलाई, घुटने और टखने में चोट लगी है. भारतीय टीम फरवरी (9 फरवरी) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों सीरीज़ खेलनी है. अब इस सीरीज़ में पंत की जगह टीम में किस विकेटकीपर को शामिल किया जाएगा, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. पूर्व भारतीय सिलेक्टर सबा करीम ने इस बात का जवाब दे दिया है. उन्होंने इस खिलाड़ी को परफेक्ट रिप्लेसमेंट बताया है.
इस खिलाड़ी को बताया परफेक्ट रिप्लेसमेंट
सब करीम ने इस सवाल का का जवाब देते हुए ईशान किशन का नाम लिया. वैसे इस सीरीज़ के लिए केएस भरत को पंत का परफेक्ट रिप्लेसमेंट माना जा रहा था. केएस भरत टेस्ट में ऋषभ पंत के कवर के रूप में टीम इंडिया के साथ रहे हैं. सबा करीम ने इंडिया न्यूज़ से बात करते हुए कहा, “मैं मानता हूं कि केएस भरत को टेस्ट कीपिंग की भूमिका के लिए तैयार किया जा रहा है. उनके लिए मेरा पूरा सम्मान है. लेकिन मुझे लगता है कि ईशान किशन परफेक्ट रिप्लेसमेंट होंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “पंत टेस्ट क्रिकेट में जो भूमिका अदा कर रहे थे तो हिसाब से ईशान ठीक रहेंगे. वह रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और उसने तेज़ गति से शतक लगाया है. हम पंत की मौजूदगी में टेस्ट जीत रहे थे, क्योंकि वो ना सिर्फ मैच जीतने वाली पारियां खेलते थे बल्कि तेज़ रफ्तार से रन भी बनाते थे. इससे सामने वाली टीमों पर दवाब बन रहा था और गेंदबाज़ों को 20 विकेट लेने के लिए वक़्त मिल रहा था. ईशान ने भारत-ए के लिए रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन वह कुछ सालों से घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेल रहा है.
ये भी पढ़ें…