चाट की दुकान पर इश्क, फिर फोन पर प्यार भरी बातें; लड़की की कहीं और हुई शादी तो…


बरेली पुलिस
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक चाट बेचने वाले युवक को दिल्ली में रहने वाली लड़की से प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. यहां तक कि लड़की युवक से मिलने के लिए कई बार उसके घर भी आई. इसी दौरान लड़की की शादी कहीं और हो गई. इसकी खबर मिलते ही लड़का बावला हो गया. कभी वह चूहे मारने की दवाई खाने की कोशिश करता है तो कभी छत से कूदने का प्रयास.
यही नहीं, वह छत पर खड़ा होकर अपनी प्रेमिका का नाम लेकर चिललाने लगता है. जब उसे रोकने की कोशिश होती है तो वह लड़ाई करने से भी नहीं हिचकता. फिलहाल इस मामले में लड़के के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन खुद पुलिस भी नहीं समझ पा रही है कि लड़के की हालत को कैसे सुधारा जाए. मामला बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में नौसारा गांव का है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले रामपाल मौर्य ने शिकायत दी है.
बदायूं में हुई थी पहली मुलाकात
बताया कि उनका बेटा अर्जुन भमोरा में चाट बेचता है. एक बार बदायूं जिले में आयोजित एक शादी कार्यक्रम में वह गया था. उसी कार्यक्रम में दिल्ली में रहने वाली युवती आई थी. वहीं पर दोनों में बात हुई और उसके बाद दोनों फोन पर एक दूसरे से बात करने लगे. एक दो बार युवती उनके बेटे से मिलने के लिए उनके घर भी आई और यहां ठहरी भी. उसके प्यार में उनका बेटा इस कदर बावला हो गया कि वह काम काज छोड़ कर दिन भर उसी के नाम की माला जपता.
वियोग में बिगड़ा मानसिक संतुलन
इसी दौरान लड़की की शादी कहीं और हो गई. इसकी खबर मिलते ही उनके बेटे का मानसिक संतुलन बिगड़ गया. वह आए दिन अजीब-अजीब हरकतें करने लगा. कभी वह नींद की गोलियां खा लेता तो कभी चूहे मारने की दवा. यहां तक कि उसने कई बार छत से कूद कर सुसाइड का भी प्रयास किया. बेटे के पागलपन से परेशान होकर पिता ने थाने में शिकायत दी है.