खेल

SA vs WI T20 World Cup 2024 South Africa won 7th consecutive match and knock out Host west Indies

T20 World Cup 2024 South Africa 7th Consecutive Win: दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार 7वीं जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली. अफ्रीका ने मेज़बान वेस्टइंडीज़ को हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 3 विकेट से जीत दर्ज की. अफ्रीका का ‘विजय रथ’ वेस्टइंडीज़ के लिए काल बना. वेस्टइंडीज़ भी दक्षिण अफ्रीका की लगातार जीत के हत्थे चढ़ी. 

एडन मार्करम की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका ने इस टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं गंवाया है. ग्रुप स्टेज में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से, नीदरलैंड्स के खिलाफ 4 विकेट से, बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन से और नेपाल के खिलाफ सिर्फ 01 रन से मैच जीता था. 

फिर सुपर-8 में दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच अमेरिका के खिलाफ 18 रनों से जीता. इसके बाद अफ्रीकी टीम ने दूसरी जीत इंग्लैंड के खिलाफ 7 रनों से दर्ज की. फिर सुपर-8 के तीसरे और आखिरी मैच में अफ्रीका ने वेस्टइंडीज़ को हराकर डकवर्थ लुईस नियम के तहत 3 विकेट से जीत अपने नाम की और सेमीफाइनल में जगह बना ली. 

ऐसा रहा दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के मैच का हाल 

एंटीगुआ में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए रोस्टन चेज ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 52 रन बनाए थे, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. 

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान बारिश आई, जिसके चलते उन्हें DLS के तहत 17 ओवर में 123 रनों का रिवाइज्ड टारगेट मिला. इस टारगेट को अफ्रीका ने 16.1 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर जीत अपने नाम कर ली. इस दौरान अफ्रीका की पारी काफी डगमगाई, लेकिन आखिर में जीत उन्हें ही मिली. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: जोस बटलर के 104 मीटर लंबे छक्के से हो गया लाखों का नुकसान, उसके बाद फिर…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button