खेल

SA vs NED Score Live Updates South Africa vs Netherlands ball by ball Commentary World Cup 2023 Dharamshala

South Africa vs Netherlands Live Score: दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप 2023 का 15वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित होगा. दक्षिण अफ्रीका ने इस विश्व कप में 2 मैच खेले हैं और दोनों में बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं नीदरलैंड्स की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसके लिए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को टक्कर देना काफी मुश्किल होगा. 

विश्व कप का यह मैच धर्मशाला में खेला जाना है. यहां मुकाबले से ठीक पहले बारिश हुई है और मैच के दौरान भी बारिश की संभावना है. धर्मशाला के कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई है. अगर मैच के दौरान बारिश हुई तो ओवर कम किए जा सकते हैं. इसके साथ-साथ बारिश की वजह से मैच शुरू होने में भी देरी हो सकती है. 

दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में श्रीलंका को और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराया था. अब टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान पर होगा. कप्तान टेम्बा बावुमा इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. संभवत: टीम बेंच स्ट्रेंथ को मौका देगी. धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका स्पिनर्स को प्राथमिकता दे सकती है.

धर्मशाला का मैदान छोटा है. लिहाजा दोनों ही टीमों को रन बनाने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी. हालांकि स्पिनर्स के खिलाफ नीदरलैंड्स को सावधान रहने की जरूरत होगी. नीदरलैंड्स की टीम इस मुकाबले के लिए कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे और तेजा निदामानुरु को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. 

दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड्स मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगीसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लुंगी एनगिडी

नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (सी), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button