Russian President Vladimir Putin Welcomes China President Xi Jinping For A Three-day Trip To Moscow

Xi Jinping Visit Russia: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस का दौरा करने वाले हैं. इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि रूस और चीन सामान्य खतरों से लड़ रहे हैं. उन्होंने शी जिनपिंग का स्वागत किया.
पीपुल्स डेली न्यूजपेपर के रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति ने शी जिनपिंग के रूस आने को ऐतिहासिक घटना करार दिया. उन्होंने कहा कि ये रूस और चीन के साझेदारी को दर्थाता है.
चीन से दौरे को लेकर बहुत ही उम्मीदें
हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सोमवार (20 मार्च) को रूस के दौरे पर जा रहे हैं. ये पुतिन के गिरफ्तारी वारंट के बाद पहला मौका है, जब कोई विदेशी नेता रूस के दौरे पर जा रहा है.
वहीं ब्रिटेन के डोमिनिक राब सहित 40 से अधिक देशों के न्याय मंत्री पुतिन पर बच्चों के अपहरण सहित कथित युद्ध अपराधों की जांच का समर्थन करने के लंदन में होंगे. आपको बता दे की कल ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेनी शहर मारियुपोल की यात्रा पर गए थे, जिसके बाद उन्होंने कहा कि हमें चीन से दौरे को लेकर बहुत ही उम्मीदें हैं.
रणनीतिक सहयोग हकीकत में व्यापक
व्लादिमीर पुतिन ने चीन को एक अच्छा पुराना दोस्त कह कर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम चीन के साथ अपने रिश्तों को हमेशा मजबूत करने पर ध्यान देते हैं. हमारे संबंध चीन के साथ लगातार मजबूत होते जा रहे हैं और अभी ये इतिहास के उच्चतम स्तर पर है. पुतिन ने आगे कहा कि हम राजनीतिक संवाद में एक अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गए हैं.
हमारा रणनीतिक सहयोग हकीकत में व्यापक हो गया है. वहीं जिनपिंग की रूस यात्रा को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (17 मार्च) को पुष्टि की कि चीनी राष्ट्रपति को खुद पुतिन ने आमंत्रित किया था.
रूसी मीडिया के मुताबिक मंगलवार (21 मार्च) को जिनपिंग से बातचीत करने और मीडिया को को बयान देने से पहले पुतिन सोमवार को जिनपिंग के साथ आमने-सामने की बैठक करेंगे.