विश्व

Russian President Vladimir Putin Health Issue Having Memory Lapse Diseases Like Dementia Viral On Social Media

Russian President Health: इस वक्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( Vladimir Putin) के हेल्थ को लेकर अटकलें तेज हो चुकी है. लोगों का मानना है कि व्लादिमीर पुतिन को डिमेंशिया बीमारी हो गई है, जो एक भूलने वाली बीमारी है. इस बीमारी की अफवाह फैलने के बाद सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति की हेल्थ अच्छी है. 

रूसी ब्लॉगर उलियाना याप्पारोवा के तरफ से ट्वीट की गई एक क्लिप में व्लादिमीर पुतिन को निज़नी नोवगोरोड के डिप्टी मेयर इवान श्टोकमैन के साथ बात करते हुए दिखाया गया है, जहां पर श्टोकमैन ने एक देशभक्तिपूर्ण पल के बारे में बात किया, जिसके कारण उन्हें सेना में शामिल होना पड़ा.

बच्चे की उम्र गलत बता दी
हाल ही में क्रेमलिन में एक चर्चा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक डिप्टी मेयर के बच्चे की उम्र को लेकर अनिश्चित दिखे. जिससे सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य के बारे में चर्चा शुरू हो गई. पुतिन ने श्टोकमैन के सबसे छोटे बच्चे की उम्र गलत बता दी और बताया कि बच्चा नौ के बजाय तीन साल का है.

वहीं इस हफ्ते रूसी राष्ट्रपति को ऑनलाइन बातचीत करते हुए देखा गया, जहां उन्होंने यूक्रेन में सैनिकों की मौत के बारे में इरकुत्स्क के गवर्नर इगोर कोबज़ेव की खबर पर तीखी प्रतिक्रिया दी. इगोर कोबज़ेव ने अपने क्षेत्र के सैनिकों के बारे में बात की तो व्लादिमीर पुतिन ने तुरंत कहा कि उन्हें मेरा नमस्कार.  

पुतिन की हेल्थ के बारे में अटकलें
यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद से पुतिन की हेल्थ के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं, ऐसी अफवाहें हैं कि उन्हें कैंसर, पार्किंसंस रोग या डिमेंशिया हो सकता है. इन अफवाहों के बावजूद क्रेमलिन का कहना है कि पुतिन अच्छे हैं.

हाल के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुतिन की मानसिक स्थिति असामान्य लग रही थी. वहीं अन्य यूजर ने कहा कि पुतिन को अल्जाइमर की बीमारी है. उनका छत की ओर देखना और धीरे-धीरे बड़बड़ाना असामान्य था.

ये भी पढ़ें:Imran Khan: इमरान खान ने इस महिला जज से मांगी माफी, कहा- मैंने हद पार…



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button