विश्व

Russia Wagner Conflict Evgeny Prigozhin First Statement On His Group Rebel In Russia | Russia Wagner Conflict: वैगनर सेना के चीफ का पुतिन के खिलाफ विद्रोह के बाद पहला रिएक्शन, कहा

Russia Wagner Conflict Update: निजी सेना वैग्नर के प्रमुख येवेनी प्रीगोझिन (Evgeny Prigozhin) ने रूस में विद्रोह के बाद पहला बयान दिया है. उन्होंने एक ऑडियो जारी कर कहा किउन्होंने हमले की आशंका पर ऐसा कदम उठाया. 

येवेनी ने 11 मिनट का ऑडियो जारी किया है. उन्होंने कहा, “वैग्नर समूह को उन शहरों में समर्थन प्राप्त था जहां से वह विद्रोह के दौरान गुजरा था. बेलारूस के राष्ट्रपति ने भी वैग्नर को काम जारी रखने के तरीकों की पेशकश की थी.”

विद्रोह के बाद मॉस्को की स्थिति

बता दें कि, वैग्नर ग्रुप के विद्रोह के बाद मॉस्को में हालात बेकाबू हो गए थे. ऐसे में मॉस्को में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. शहर में आतंकवाद-विरोधी शासन भी लागू कर दिया गया था. स्थिति ऐसी थी कि लोगों से घरों में रहने की अपील की गई थी. हालांकि, अब हालात सामान्य हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें: 

Russia Coup: वैगनर विद्रोह के बाद मास्को हालात सामान्य, हटाई गई आतंकवाद-विरोधी सुरक्षा व्यवस्था

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button