Russia Ukraine War Russian Minister Sergey Lavrov In Raisina Dialogue 2023 Ukraine Envoy Says False And Propaganda Speech | Russia Ukraine War: यूक्रेन के राजदूत बोले

Russia Ukraine News: भारत में G20 के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद नई दिल्ली में चल रहे रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue 2023) में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) ने यूक्रेन जंग पर हो रही आलोचनाओं का जवाब दिया. यहां लावरोव ने जो कुछ कहा, उस पर यूक्रेन (Ukraine) की प्रतिक्रिया आई है. भारत में यूक्रेन दूतावास के एक प्रतिनिधि ने कहा है कि रूस के विदेश मंत्री द्वारा कही गई बातें ‘केवल झूठ और दुष्प्रचार’ हैं.
शुक्रवार (3 मार्च ) को यूक्रेन के राजदूत डी अफेयर्स इवान कोनोवलोव ने कहा कि रूस के विदेश मंत्री को दुनिया के सामने झूठा दुष्प्रचार नहीं करना चाहिए. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक कोनोवलोव ने कहा, “उनका भाषण सुनने लायक नहीं था, रायसीना डायलॉग में की गई सर्गेई लावरोव की टिप्पणियां ‘झूठ और दुष्प्रचार’ से भरी हैं.”
यूक्रेन जंग पर सर्गेई लावरोव ने कहीं ये बातें
इससे पहले शुक्रवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव से जब यह पूछा गया कि क्या जंग ही यूक्रेन के साथ विवाद का इकलौता समाधान था. इसके जवाब में सर्गेइ लावरोव ने कहा, ”दूसरे देशों में घुसपैठ को लेकर कोई अमेरिका से सवाल क्यों नहीं पूछता है?’
अमेरिका का नाम लेकर रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि क्या आपने अमेरिका और नाटो से पूछा कि वो अफगानिस्तान, इराक और सीरिया में जो कर रहे हैं वो सही है? लावरोव के इस जवाब पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं.
‘क्या केवल अमेरिका पास ही सुरक्षा का अधिकार है’
यहीं पर रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने यूक्रेन जंग को जायज ठहराने के लिए ईराक युद्ध का भी उदाहरण दिया. उसके बाद उन्होंने रूस की सुरक्षा की खातिर उचित कदम उठाने की बात कहते हुए होस्ट को कहा, ”क्या आपको लगता है कि अपनी सुरक्षा का अधिकार केवल अमेरिका के पास है?”
‘हम यूक्रेन को सालों से समझा रहे थे’
रूसी विदेश मंत्री ने कहा, ”वो (अमेरिका जैसे पश्चिमी देश) अपनी सुरक्षा का हवाला देकर अपने से मीलों दूर अन्य देशों पर बिना सोचे मिनटों में हमले कर देते हैं. जबकि हम सालों से यूक्रेन को समझा रहे हैं कि आप गलत कर रहे हैं. खतरा बिल्कुल हमारे बॉर्डर पर बन रहा है. अगर ये डबल स्टैंडर्ड नहीं है तो क्या है?”