उत्तर प्रदेशभारत

Ghaziabad Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान | ghaziabad-lok-sabha-election-live-polling-day-2024-phase-2-voting-atul-garg-dolly-sharma-bjp-congress-bsp-stwas

The liveblog has ended.

  • 26 Apr 2024 09:01 PM (IST)

    गाजियाबाद में शाम 6 बजे तक 51.37 प्रतिशत वोटिंग

    यूपी की VVIP गाजियाबाद लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में आज वोटिंग हुई. शाम 6 बजे तक गाजियाबाद में 51.37 प्रतिशत मतदान हुआ था. हालांकि अभी फाइनल अपडेट शेष हैं, जिनके देर रात तक आने की उम्मीद है.

  • 26 Apr 2024 05:51 PM (IST)

    गाजियाबाद में शाम 5 बजे तक सिर्फ 48.22 प्रतिशत ही वोटिंग

    गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भी वोटिंग जारी है, लेकिन वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी है. यहां शाम पांच बजे तक सिर्फ 48.22 प्रतिशत ही मतदान हो पाया है. अगर विधानसभा वार मतदान की बात की जाए तो लोनी में शाम पांच बजे तक 52.40 प्रतिशत, मुरादनगर में 52.26 प्रतिशत, साहिबाबाद में 41.53 प्रतिशत, गाजियाबाद में 46.23 प्रतिशत और धौलाना में 57.46 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • 26 Apr 2024 04:35 PM (IST)

    गाजियाबाद में 3 बजे तक 41.13 प्रतिशत मतदान

    गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भी दूसरे चरण में वोटिंग जारी है. गाजियाबाद में दोपरह तीन बजे तक कुल 41.13 प्रतिशत मतदान हुआ है. अगर विधानसभा वार वोटिंग की बात की जाए तो लोनी में 44.5 प्रतिशत, मुरादनगर में 44.02 प्रतिशत, साहिबाबाद में 36.14 प्रतिशत, गाजियाबाद में 39.45 प्रतिशत और धौलाना में 48.04 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • 26 Apr 2024 02:20 PM (IST)

    गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 33.94% मतदान

    गाजियाबाद में दोपहर 1 बजे तक 33.94% मतदान हुआ है. तेज धूप की वजह से सुबह के अपेक्षा पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ में कमी नजर आने लगी है. यहां के लोनी विधानसभा में 37.5%, मुरादनगर में 35.88%, साहिबाबाद में 29.88%, धौलाना में 39.49% और गाजियाबाद विधानसभा में 32.14 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • 26 Apr 2024 01:04 PM (IST)

    बीजेपी कार्यकर्ताओं पर BLO से पर्चियां छीनने का आरोप

    कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर ब्रज विहार DAV स्कूल में BLO से पर्चियां छीनने का आरोप लगाया है.

  • 26 Apr 2024 12:03 PM (IST)

    शहरी इलाकों में ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में धीमी वोटिंग

    गाजियाबाद के शहरी इलाकों में ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में धीमी वोटिंग चल रही है. गाजियाबाद लोकसभा में मतदान प्रतिशत 11 बजे तक 23.14% हुई है. विधानसभा के मुताबिक लोनी में 26.87%, मुरादनगर में 24.39%, साहिबाबाद में 20.09%, गाजियाबाद में 20.85% और धौलाना में 27.65% मतदान हुआ है.

  • 26 Apr 2024 11:39 AM (IST)

    गाजियाबाद के सुबह 11 बजे तक 23.14 फीसदी मतदान

    उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 23.14 फीसदी मतदान किया जा चुका है. यहां कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब हुई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने मुस्लिम बाहुल्य पोलिंग बूथों पर स्लो मतदान कराए जाने और मुस्लिम वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है.

  • 26 Apr 2024 11:14 AM (IST)

    ‘मुस्लिम इलाकों में कर रखी है वोटिंग स्लो’-डॉली शर्मा

    गाजियाबाद में सुबह से मतदान जारी है. कई स्थानों पर ईवीएम में खराबी आई जिसके कारण मतदान प्रभावित हुआ. कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा ने मुस्लिम इलाकों में वोटिंग स्लो और वोटर्स को धमकाने का आरोप लगाया है.

    .@ECISVEEP 2 घंटे से बूथ संख्या 335 #Ghaziabad लोकसभा के नाहल में २ घंटे से मशीन बंद हैं ।

    हर जगह मुस्लिम इलाक़ों में वोटिंग स्लो कर रखी है , वोटर्स को धमकाया जा रहा है ।

    — Dolly Sharma (@dollysharmaINC) April 26, 2024

  • 26 Apr 2024 10:37 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने कहा, ‘निसंदेह भाजपा पूरे देश में जीत हासिल करने जा रही’

    गाजियाबाद लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने कहा है कि निसंदेह भाजपा पूरे देश में जीत हासिल करने जा रही है.

  • 26 Apr 2024 09:43 AM (IST)

    सुबह 9 बजे तक हुआ 11 प्रतिशत मतदान, धौलाना में सबसे ज्यादा और साहिबाबाद में कम

    गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां की पांचों विधानसभाओं में सबसे ज्याद मतदान धौलाना विधानसभा पर 13.78%. वहीं, सबसे कम साहिबाबाद सीट पर 8.25 प्रतिशत हुआ है. इसके अलावा लोनी विधानसभा पर 12.8, मुरादनगर पर 11.87 और गाजियाबाद में 9.74 फीसदी मतदान हो चुका है.

  • 26 Apr 2024 08:58 AM (IST)

    साहिबाबाद में 2 ईवीएम मशीन खराब, बूथ संख्या 647 पर नहीं शुरू हुआ मतदान

    गाजियाबाद लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. यहां के साहिबाबाद में दो ईवीएम मशीनों में खराबी आई है. साहिबाबाद की बूथ संख्या 647 पर ईवीएम मशीन में खराबी आने से मतदान शुरू नहीं हुआ है.

  • 26 Apr 2024 07:57 AM (IST)

    मतदाताओं को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी- एडीएम गंभीर सिंह

    गाजियाबाद की श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में मतदान केंद्र के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं. एडीएम गंभीर सिंह ने बताया कि बूथ पर आने वाली सभी महिलाओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

    Voting (2)

  • 26 Apr 2024 07:50 AM (IST)

    गाजियाबाद के एक मतदान केंद्र को बनाया गया है पिंक बूथ, वोट डालने परिवार के साथ पहुंचा युवक

    यह तस्वीर गाजियाबाद के श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में बने पिंक बूथ की है. यहां पर सुबह से ही लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. मतदान करने आए लोगों का कहना है कि वह देश हित में मतदान कर रहे हैं.

    Voter

  • 26 Apr 2024 07:17 AM (IST)

    वोटिंग हुई शुरू, भाजपा प्रत्याशी ने परिवार सहित किया मतदान

    गाजियाबाद लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है. भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने परिवार सहित मतदान किया है. मतदान केंद्रों पर लोगों का सुबह से ही जमावाड़ा शुरू हो चुका है. चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.

  • 26 Apr 2024 06:51 AM (IST)

    शुरू होने वाला है मतदान, सुरक्षा जवान रखे हैं नजर

    गाजियाबाद लोकसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान होना है. कुछ ही समय में मतदाता मतदान केंद्रों पर अपना वोट डाल सकेंगे. शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लोकल पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा UP-दिल्ली बॉर्डर पर भी सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है.

  • 26 Apr 2024 05:10 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान

    उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी की जिन आठ सीटों पर मतदान होगा, उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं.



  • Show More

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button