Russia Ukraine War: युद्ध के बीच यूक्रेन के खेरसॉन पहुंचे व्लादिमीर पुतिन, जानें क्या दिया निर्देश

<p style="text-align: justify;"><strong>Russia:</strong> रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को यूक्रेन में लड़ रहे रूसी सैनिकों के मुख्यालय का दौरा किया. मार्च के बाद से रूस के कब्जे वाले क्षेत्रों में उनकी यह दूसरी यात्रा है. क्रेमलिन द्वारा जारी और रूसी राज्य टेलीविजन पर प्रसारित एक वीडियो में पुतिन को दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र में रूसी सेना के कमांड पोस्ट पर जाते हुए दिखाया गया है. क्रेमलिन की तरफ से जारी वीडियो में पुतिन शीर्ष सैन्य अधिकारियों से रिपोर्ट लेते हुए नजर आ रहे हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र का जायजा लेने के बाद हेलीकॉप्टर से लुहांस्क क्षेत्र में रूसी नेशनल गार्ड के मुख्यालय गए. इस क्षेत्र में पहुंचने के बाद पुतिन को यहां निरीक्षण करते हुए देखा गया. उन्होंने यहां सैनिकों से मुलाकात की. पुतिन के अनुसार, उनके इस दौरे का मकसद खेरसॉन और जापोरिज़्ज़िया की स्थिति की रिपोर्ट प्राप्त करना था. खेरसॉन और लुहांस्क दोनों जगहों पर, पुतिन ने रविवार को मनाए जाने वाले ईस्टर पर सेना को बधाई दी और उन्हें प्रतीक भेंट किए. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रूस कर चुका है कई हिस्सों पर कब्जा </strong></p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि रूस ने पिछले साल सितंबर में दोनेत्स्क और जापोरिज़्ज़िया क्षेत्रों के साथ खेरसॉन और लुहांस्क क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद दुनिया भर में रूस की आलोचना की थी. इससे पहले पुतिन ने 19 मार्च को कब्जे वाले मारियुपोल का दौरा किया था. यह पुतिन का पहला दौरा था. मारियुपोल भी वही क्षेत्र है जहां पुतिन की सेना ने मई 2022 से कब्जा किया था. </p>
<p style="text-align: justify;">मालूम हो कि रूस ने पिछले साल 24 फरवरी से यूक्रेन पर हमला किया था, जो एक साल से अधिक होने के बावजूद अब भी जारी है. इस युद्ध में रूस भले ही यूक्रेन के कई क्षेत्रों पर कब्ज़ा का दावा करता है लेकिन यूक्रेन पीछे हटने को तैयार नहीं है. यूक्रेन के राष्ट्रपति पहले ही कह चुके हैं कि यूक्रेन अपने सभी कब्जे वाले क्षेत्रों को वापस करने में सक्षम होगा. वो कह चुके हैं कि हम रूस को हरा देंगे. यदि आपके पास एक मजबूत आंतरिक भावना है, तो आप निश्चित रूप से जीतेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="China Hospital Fire: चीन में दर्दनाक हादसा, अस्पताल में लगी आग में झुलसने से 21 लोगों की मौत" href="https://www.toplivenews.in/news/world/twenty-one-people-killed-in-hospital-fire-in-china-s-national-capital-know-complete-details-2386777" target="_blank" rel="noopener">China Hospital Fire: चीन में दर्दनाक हादसा, अस्पताल में लगी आग में झुलसने से 21 लोगों की मौत</a></strong></p>