खेल

AUS Vs SA Boxing Day Test Dean Elgar Freak Survival Nathon Lyon Slede Watch Video Here

Dean Elgar Freak Survival: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जारी है. वहीं इस मैच के शुरूआत के साथ ही अभीतक फैंस को एक से बढ़कर एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. हालांकि इस मैच में डीन एल्गर के बाल-बाल आउट होने से बचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन एल्गर को स्लेज करते हुए भी नजर आए.

बाला-बाल डीन एल्गर
यह पूरी घटना मैच के 13वें ओवर में घटी दरअसल, इस ओवर में गेंदबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की एक डिलीवरी को एल्गर ने अपने पैरो के नजदीक रोका. इसके बाद गेंद वापस लुढ़की और स्टंप्स को जा लगी हालांकि अफ्रीकी कप्तान काफी भाग्यशाली रहे और विकेट से गेंद लगने के बाद भी बेल्स नहीं गिरी और वह नाटआउट रहे.

वहीं इस भाग्यशाली बचाव के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन एल्गर को स्लेज करते हुए नजर आएं. उन्होंने एल्गर को कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह आपका सैंटा की ओर से गिफ्ट है…मुझे लगता है कि सैंटा देर से आए हैं’. एल्गर ने भी लायन के इस स्लेज का जवाब दिया और कहा कि ‘मैं एक अच्छा लड़का हूं’.

189 पर आलआउट हुई अफ्रीका
मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 189 रनों पर सिमट गई है. अफ्रीका के ओर से वैरीनेन (52) और मार्को जेनसेन (59) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका और पूरी टीम सिर्फ 189 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के ओर से युवा आलराउंडर कैमरन ग्रीन ने शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट झटके वहीं स्टार्क ने 2 विकेट अपने नाम किया. आपको बता दें इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था.

यह भी पढ़ें:

AUS vs SA: मार्नस लाबुशेन ने फील्डिंग में झोंकी जान, डीन एल्गर को पैने थ्रो पर रन आउट कर फिर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button