खेल

jasprit bumrah bowled out sunil narine for a golden duck kkr vs mi ipl 2024 match eden gardens

KKR vs MI: शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का मैच खेला गया. मैच बारिश के कारण 16 ओवर का कर दिया गया. टॉस हारने के बाद जब कोलकाता के खिलाड़ी जब पहले बल्लेबाजी करने उतरे तो MI के गेंदबाजों ने उनकी खटिया खड़ी कर दी. पहले ओवर में नुवान तुषारा ने फिल साल्ट को 6 रन पर चलता किया. मगर दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह की स्विंग होती गेंद पर KKR के धाकड़ बल्लेबाज चकमा खा गए और पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. नरेन की फॉर्म को देखते हुए उनका गोल्डन डक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

ये मामला है कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद का. नरेन अपनी पारी की पहली गेंद खेल रहे थे. दरअसल बुमराह की गेंद पहले ऑफ स्टम्प को मिस करने वाली थी, इसलिए सुनील नरेन ने उसे खाली छोड़ने का निर्णय लिया. लेकिन गेंद में लेट स्विंग देखने को मिला, इस कारण गेंद इन-स्विंग होकर गिल्लियों से जा टकराई.

8 बार गोल्डन डक का शिकार बने हैं सुनील नरेन

सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में अभी तक 12 मैचों में 461 रन बना डाले हैं और वो इस सीजन KKR के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि इस सीजन ये पहला मौका है जब नरेन गोल्डन डक का शिकार बने हैं, लेकिन इससे पहले भी वो 7 बार पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. ये भी हैरान कर देने वाला तथ्य है कि जब 2012 में नरेन ने अपना आईपीएल डेब्यू किया तब भी नरेन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में गोल्डन डक का शिकार बने थे.

यह भी पढ़ें:

JAMES ANDERSON: 22 साल के करियर में जेम्स एंडरसन ने बनाए 5 ऐसे रिकॉर्ड, जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुकिन है!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button