Rssp declared alok kumar verma candidate from kannauj lok sabha seat | तेज के खिलाफ मौर्या ने कन्नौज से आलोक वर्मा को उतारा, सपा की बढ़ाई मुश्किल


आरएसएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं स्वामी प्रसाद मौर्य. (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) ने कन्नौज से आलोक कुमार वर्मा पुत्र रामबख्स वर्मा पूर्व सांसद को प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
वहीं सपा ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए बलिया और कन्नौज सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. सपा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उम्मीदवारों की लिस्ट शेयर की. इसमें पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को कन्नौज और सनातन पांडेय को बलिया से कैंडिडेट घोषित किया गया है.
बता दें कि तेज प्रताप यादव मुलायम सिंह यादव के पोते और लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं. वह 2014 से 2019 तक मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं. 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो कन्नौज सीट पर बीजेपी के सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को चुनाव हरा दिया था.