खेल

RR Vs PBKS IPL 2023 Jos Buttler Fantastic Running Catch To Dismiss Prabhsimran Singh Rajasthan Royals Vs Punjab Kings

IPL 2023, RR vs PBKS: आईपीएल के 16वें सीजन का आठवां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला जा रहा है. यह मैच राजस्थान के दूसरे घरेलू मैदान गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर ने एक शानदार कैच लेकर अपने टीम को एक जबरदस्त ब्रेकथू दिया है.

दरअसल, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने मेजबान टीम के शुरुआती मंसूबों पर पानी फेर दिया. पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और कप्तान शिखर धवन ने पॉवरप्ले में ही बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बना दिए.

बटलर ने पकड़ा एक शानदार कैच

इन दोनों पंजाबी ओपनर्स के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 9.4 ओवर में 90 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई. इस दौरान प्रभसिमरन सिंह ने सिर्फ 34 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को बैकफुल पर धकेल दिया था, लेकिन फिर जॉस बटलर ने एक बेहतरीन कैच पकड़कर मैच का रुख पलट दिया.

जेसन होल्डर की गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने मिड ऑफ की तरफ एक हवाई शॉट मारा, जो ठीक से टाइम न होने के कारण ज्यादा दूर नहीं गई और बाउंड्री लाइन पर खड़े जॉस बटलर दौड़ते हुए आए और कैच लपक किया. उनके इस हैरतअंगेज कैच की वजह से 176 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे प्रभसिमरन सिंह आउट हो गए और राजस्थान ने इस मैच में वापसी कर ली. 

राजस्थान रॉयल्स के इस इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज के अद्भूत कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए भी बटलर के इस कैच की तारीफ की गई है. राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच चल रहे इस मैच में पंजाब की टीम काफी बढ़िया बल्लेबाजी कर रही है. इस टीम ने 15 ओवर में करीब 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. 

यह भी पढ़ें: धोनी-पांड्या के बीच हुए IPL 2023 के पहले मुकाबले से भारी मुनाफे में जियो सिनेमा! लाइव स्ट्रीमिंग ने तोड़े रिकॉर्ड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button