खेल

Royal Challengers Bangalore Vs Mumbai Indians, Faf Du Plessis, IPL 2023, RCB Vs MI

Faf du Plessis Statement: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में आरसीबी ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का आगाज़ किया. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार लय में दिखाई दिए. ओपनिंग पर आए फाफ डु प्लेसिस ने 43 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के लगाकर 73 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 169.77 का रहा. कप्तान को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया. मैच के बाद कप्तान ने विराट कोहली को लेकर दिल जीतने वाली बात कहे दी. 

पहली जीत के बाद क्या बोले कप्तान फाफ डु प्लेसिस?

फाफ डु प्लेसिस ने बात करते हुए कहा, “हमने जिस तरह से की, अच्छी शुरुआत थी. पॉवर प्ले में सिराज ने अच्छा किया और उसने टोन सेट की. पारी के दौरान हमारे गेंदबाज योजना पर कायम रहे. निश्चित तौर पर आखिरी 2-3 ओवर में सुधार की जरूरत है. और वह दूसरी पारी, अगर आप जानना चाहते हैं कि लक्ष्य का पीछा कैसे किया जाता है, तो इस तरह से आप कर करते हैं. अगर आप गेंद से गति लेते हो तो खेलना आसान नहीं होता था और इसमें स्पिनरों के लिए कुछ था लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में अगर आप अच्छी स्थिति में पहुंच जाते हो तो आप रन बना सकते हो.”

किंग कोहली के लिए दिल जीतने वाली बात

आरसीबी के कप्तान ने आगे कहा, “मैं पहली बार यहां घरेलू खिलाड़ी के रूप में खेल रहा हूं और यह विशेष खिलाड़ी है, खासकर विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करना. एनर्जी उससे बाहर निकलती है. आपको युवाओं के साथ रहना होगा, मैं अभी भी कड़ी मेहनत करता हूं ताकि मैं युवा दिनों की तरह घूम सकूं. इससे जो आत्मविश्वास मिलता है, हम सभी आत्मविश्वास वाले खिलाड़ी हैं. एक टीम के रूप में यह शुरुआत हमारे लिए बहुत बड़ी होगी.”

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2023 Points Table: मुंबई पर आरसीबी की भयंकर जीत ने बदला पॉइंट्स टेबल का हाल, देखें कौन है टॉप पर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button