Rohit Sharma Shares Pic With Caption Best Time Of The Year With Wife Ritika Sajdeh See Pic

Rohit Sharma & Ritika Sajdeh On Instagram: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर वाइफ ऋतिका सजदेह के साथ फोटो शेयर किया है. इस फोटो में रोहित शर्मा और वाइफ ऋतिका सजदेह काफी खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही फोटो कैप्शन में लिखा है ‘इस साल का सबसे बेहतरीन वक्त’. बहरहाल, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली आईपीएल टीम मुंबई टीम ने भी पोस्ट पर कमेंट किया है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार पोस्ट पर रिएक्शन दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
रोहित शर्मा ने तकरीबन 3 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट को तकरीबन 6 लाख 20 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम इंडिया की कप्तानी की. रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. हालांकि, अब रोहित शर्मा चोट से ऊबर चुके हैं.
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा करेंगे वापसी
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा वापसी करेंगे. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (उप-कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम-
हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक , शिवम मावी, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, धोनी को पीछे छोड़ा