खेल

Rohit Sharma Pagal Hai Kya To Shubman Gill Video IND Vs SL Asia Cup 2023 Latest Sports News | Watch: जब रोहित शर्मा ने शुभमन गिल से कहा

Rohit Sharma & Shubman Gill Viral Video: एशिया कप फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें भिड़ेंगी. वहीं, इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल नजर आ रहे हैं. दरअसल, रोहित शर्मा और शुभमन गिल बातें कर रहे थे. इस दौरान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा से कुछ ऐसा कहा, जो संभवतः भारतीय कप्तान को पंसद नहीं आया. इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि ये ऐसा नहीं होगा, पागल है क्या…

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रोहित शर्मा और शुभमन गिल का वीडियो

बहरहाल, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार कयास लगा रहे हैं कि शुभमन गिल ने ऐसा क्या कहा जिससे रोहित शर्मा भड़क गए. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एशिया कप फाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर निगाहें…

वहीं, आज एशिया कप फाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर दिखेंगे. भारत और श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबला कोलंबो में भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया. जबकि बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका की बात करें तो इस टीम ने सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया, लेकिन भारतीय टीम के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. इस तरह भारत और श्रीलंका की टीम ने 4-4 प्वॉइंट्स के साथ फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया.

ये भी पढ़ें-

IND Vs SL Final Live Streaming: फ्री में कब, कैसे और कहां देख सकते हैं भारत तो श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला फाइनल

Asia Cup Final: भारत और श्रीलंका का टूर्नामेंट में ऐसा रहा है सफर, हेड टू हेड किस टीम का पलड़ा है भारी? जानें आंकड़ों की जुबानी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button