खेल

Rohit Sharma Mohammed Siraj Crying After World Cup 2023 Final Defeat Against Australia Video

Rohit Sharma Crying: ग्लेन मैक्सवेल ने जैसे ही वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का विजय रन पूरा किया तो ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने मैदान की ओर दौड़ लगा दी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आतिशबाजी भी शुरू हो गई. एक ओर जहां यह जश्न का माहौल शुरू ही हुआ था, वहीं दूसरी ओर कुछ चेहरों की ऐसी तस्वीरें आने लगी जो शायद अब कई सालों तक भारतीय फैंस को सताती रहेंगी. यह तस्वीरें भारतीय खिलाड़ियों के चेहरों की थी, जिनमें हताश और निराश भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पूरी तरह लटक गए थे. कुछ खिलाड़ी मैदान पर ही बैठ गए, कोई आसमान देखने लगा, किसी ने कैप से अपना मुंह छिपा लिया. इन सब के बीच दो तस्वीरों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. यह तस्वीरें थीं कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की.

रोहित शर्मा ने मैक्सवेल के रन पूरा करते ही पवेलियन की ओर रूख कर लिया था. उनकी चाल धीमी थी और वह चुपचाप ड्रेसिंग रूम की ओर चल दिए थे. कुछ देर तो वह धीरे-धीरे आगे बढ़े लेकिन फिर उनके चेहरे के हाव भाव तेजी से बदलने लगे. पहले उनका चेहरा लाल हुआ और फिर वह रुआंसे हो गए. वह अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश करने लगे लेकिन आखिर आंसू कब तक रूक सकते थे, वह बह निकले. मैदान से बाहर जाते-जाते रोहित की यह रोते हुए तस्वीर कैमरों पर आ ही गई.

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तो पिच पर ही फूट-फूट कर रोने लग गए थे. उनके आंसू थे कि रूकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. साथी खिलाड़ियों ने उन्हें ढाढस बंधाया. जसप्रीत बुमराह उन्हें आंसू न बहाने का कहते हुए नजर आए.

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने सभी 10 मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन अंतिम पड़ाव पर उसे एकतरफा हार मिली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS ODIs History: 6 दिसंबर 1980 का वह दिन जब भारतीय टीम ने दुनिया को चौंकाया, ऐसी है भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास के पहले मैच की कहानी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button