खेल

Rohit Sharma Meets Dutch Dj Martin Garrix Take Lessons Gifted Test Jersey Favorite Song

Rohit Sharma DJ Martin Garrix VIDEO: भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया है. इस सीरीज के बाद कप्तान रोहित शर्मा एक छोटे ब्रेक पर हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा. इससे पहले रोहित ने मशहूर डच डीजे मार्टिन गैरिक्स से मुलाकात. गैरिक्स ‘इंडिया टूर’ पर हैं. रोहित ने इस दौरान गैरिक्स को टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी गिफ्ट की.

डीजे मार्टिन गैरिक्स ने रोहित के साथ मुलाकात के बाद फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें वे रोहित की जर्सी के साथ नजर आ रहे हैं. रोहित ने इस मुलाकात के दौरान गैरिक्स से कई दिलचस्प बातें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि वे मैच से पहले कौनसा गाना सुनते हैं. रोहित ने कहा कि वे रिलैक्स होने के लिए मैदान पर जाने से पहले फेवरेट गाना सुनते हैं. गैरिक्स ने इसके लिए रोहित को खास अंदाज में शुक्रिया कहा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इसमें टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की. सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया, जो कि ड्रॉ रहा. अब 17 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा. इसका पहला मैच मुंबई में खेला जाएगा. इसके बाद 19 मार्च को दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में आयोजित होगा. सीरीज का आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. रोहित शर्मा सीरीज के पहले मैच में संभवत: नहीं खेलेंगे. वे पारिवारिक कार्यक्रम की वजह से ब्रेक पर रहेंगे.

 


यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Comeback: मैदान पर वापसी के लिए ऋषभ पंत कर रहे हैं मेहनत, स्वीमिंग पूल का वीडियो देख फैंस ने बढ़ाया हौसला



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button