Rohit Bal Health Update Fashion Designer Shared The Post And Thanked His Friends

Rohit Bal Health Update: फेमस फैशन डिजाइनर रोहित (Rohit Bal ) को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल रोहित पिछले काफी दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. हालांकि अब उनकी हालत में काफी सुधार बताया जा रहा है और वो आईसीयू से बाहर आ गए है. इसी बीच रोहित ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी हेल्थ अपडेट सभी के साथ शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों को सपोर्ट के लिए थैंक्यू भी कहा.
रोहित बल ने पोस्ट शेयर कर दी ये जानकारी
रोहित बल ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. रोहित ने लिखा कि, “मेरी बीमारी के दौरान आपके प्यार और प्रार्थनाओं से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं..आपका समर्थन आशा और शक्ति का प्रतीक रहा है, जिससे मुझे ठीक होने की यात्रा में मदद मिली है.. इस चुनौतीपूर्ण वक्त में मेरी रोशनी बनने के लिए धन्यवाद..आइए आशा और साहस के साथ आगे बढ़ते रहें..”
वहीं अब रोहित की पोस्ट पर ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक्टर अर्जुन रामपाल ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘लव यू गुड्स. आप पहले से कहीं अधिक मजबूत होकर वापस आएंगे…’
साल 2010 में हुई थी रोहित की एंजियोप्लास्टी
बताते चलें कि साल 2010 में हार्ट अटैक आने के बाद रोहित बल की एंजियोप्लास्टी हुई थी. लेकिन उसके बाद भी उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं पिछले महीने हालत बिगड़ने के बाद उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि रोहित बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की कई मशहूर हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
‘अभिषेक के नाम करो बिग बी की पूरी प्रॉपर्टी’, बच्चन परिवार के सामने किसने रखी थी ऐसी डिमांड?
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply