विश्व

Earthquake In Northern Japan Magnitude With 6 2 But No Damage

Japan Earthquake: उत्तरी जापान के होक्काइडो प्रान्त मेंरविवार (11 जून) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइट्स स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, रिक्टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है. हालांकि गनीमत यह है कि फिलहाल किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. 

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र उराकावा शहर के तट पर था. जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप जापान के समयानुसार, शाम 6:55 बजे आया.  

एजेंसी ने कहा कि इसने चिटोज और अत्सुमाचो शहरों सहित अधिकांश द्वीपों को हिला कर दिया. गौरतलब है कि इससे पहले 26 मई को जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर तब भी भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी. 

ये भी पढ़ें: South Africa Earthquake: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भूकंप के तेज झटके, जानें कैसे हैं हालात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button