खेल

Rishabh Pant Health Update Plastic Surgery Done Nitish Rana Came To Meet Special Picture Came Out From Hospital

Rishabh Pant Health Update: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. विधायक और ऋषभ पंत के पारिवारिक दोस्त उमेश कुमार ने जानकारी दी है कि पंत के माथे के कट की प्लास्टिक सर्जरी हो गई है. वहीं उनकी पहली ड्रेसिंग भी कर दी गई है. उनके अनुसार अभी ये जरूरत नहीं हैं की उन्हें कहीं एयर लिफ्ट किया जाए. 

उमेश कुमार के मुताबिक, पंत की बाहरी चोट जल्द रिकवर हो जाएगी. वहीं लिगामेंट रिकवरी के लिए जल्द ही फैसला लिया जाएगा. बता दें कि ऋषभ पंत देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं. 

क्रिकेटर नितीश राणा मिलने पहुंचे

अस्पताल से एक बेहद शानदार तस्वीर सामने आई है. देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस फोटो में पंत की बहन साक्षी पंत, मां सरोज पंत और साथ में क्रिकेटर नीतीश राणा और परिवार के सदस्य हैं. 

इस फोटो और परिवार वालों की खुशी को देखते हुए यह लग रहा है कि पंत की हालत अब ठीक है. इससे पहले दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के डायरेक्टर श्याम शर्मा पंत से मिलने देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे थे. उन्होंने भी कहा था कि पंत को अभी एयरलिफ्ट कराने की ज़रूरत नहीं है. 

श्याम शर्मा के मुताबिक, पंत ने बताया कि उनका एक्सीडेंट नींद की झपकी आने की वजह से नहीं, बल्कि एक गड्ढे के चलते हुआ था. श्याम शर्मा ने न्यूज़ एजेंसी से इस बात का खुलासा किया. श्याम शर्मा से जब पंत के हादसे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में बात करते हुए बताया कि पंत ने बताया, “रात का टाइम था. कुछ गड्ढा सा गया था, जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया.”

सड़क हादसे में घायल हुए पंत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुबई से दिल्ली आने के बाद ऋषभ पंत अपनी कार से मां को सरप्राइज देने अपने घर रुड़की जा रहे थे. वह नए साल का जश्न अपनी फैमिली के साथ मनाना चाहते थे. हालांकि, सड़क के गढ्ढ़े से बचने के चक्कर में उनकी कार डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई और फिर जल गई. इस हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button