मनोरंजन

rishab shetty controversial statement said bollywood portray India negatively chunkey panday hansal mehta hits back

Bollywod Reaction On Rishab Shetty Controversial Statement: साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी ने बॉलीवुड को लेकर जो बयान दिया था, उसे लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. कई बॉलीवुड हस्तियों ने ऋषभ के स्टेटमेंट पर गुस्सा जाहिर किया है. एक्टर चंकी पांडे से लेकर फिल्म मेकर हंसल मेहता तक ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. 

ऋषभ शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कन्नड़ में कहा था- ‘भारतीय फिल्में, खासकर बॉलीवुड में अक्सर भारत को नेगेटिव तरीके से दिखाया जाता है. ये सो-कॉल्ड आर्ट फिल्में इंटरनेशनल इवेंट्स में स्क्रीन की जाती हैं और ध्यान खींचती हैं. मेरे लिए, मेरा राष्ट्र, मेरा राज्य और मेरी भाषा गर्व का विषय हैं. मैं उन्हें दुनिया के लिए एक पॉजीटिव लाइट में पेश करने में विश्वास करता हूं.’

चंकी पांडे ने दिया ऐसा रिएक्शन
ऋषभ शेट्टी का यही बयान बहस की वजह बन गया है. बॉलीवुड की कई हस्तियों ने इसपर पलटवार किया है. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक एक्टर चंकी पांडे कहते हैं- बिल्कुल नहीं, मैं अक्सर विदेश यात्रा करता हूं और मैं कई अलग-अलग एनआरआई परिवारों से मिला, जो अपने बच्चों को अपने कल्चर से जुड़े रहने देने के लिए बॉलीवुड के आभारी हैं. दूसरी भारतीय फिल्में भी… अगर किसी ने ऐसा कहा है तो उसके पास अपने कारण होंगे. सिनेमा की कोई भाषा नहीं होती.

SaveClip

आदिल हुसैन ने दिया ऐसा रिएक्शन
 एक्टर आदिल हुसैन ने कहा- ‘उन्हें बॉलीवुड फिल्मों और पारंपरिक हिंदी भाषा की फिल्मों के बीच अंतर करना चाहिए था, जिसके बारे में वो कह रहे हैं कि आमतौर पर फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट दिया जाता है. बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में 5-10 पर्सेंट हाइ मिडल क्लास और हाई क्लास परिवारों की चमक-दमक में खो गई हैं. अगर उनका मतलब गरीबी दिखाने से है तो सभी कलात्मक फिल्में ऐसा नहीं करतीं.’

SaveClip

एक्टर ने आगे कहा- ‘भारत को खराब रोशनी में नहीं दिखाया गया है, ये भारतीय सच्चाई का सबसे बड़ा हिस्सा है. ये सच बता रहा है, हमारे देश को खराब छवि में डालने के लिए नहीं.’

‘आपको अपनी भाषा पर काबू रखना चाहिए…’
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने ऋषभ शेट्टी क बयान को अरशद वारसी के प्रभास पर किए गए कमेंट का नतीजा बताया अशोक ने कहा- ‘किसी के बारे में बात करते समय आपको अपनी भाषा पर काबू रखना चाहिए. आप किसी के ऊपर ऐसे कमेंट नहीं कर सकते. अरशद को ये नहीं कहना चाहिए था, क्योंकि सामने से रिप्लाई आएगा. फिल्म के बारे में बात करें. ‘

बॉलीवुड फिल्मों में भारत को नेगेटिव दिखाते हैं...' ऋषभ शेट्टी का विवादित बयान, इन हस्तियों ने किया पलटवार

अशोक पंडित ने आगे कहा- ‘ये एक क्रिएटिव इंडस्ट्री है. साउथ, नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट तो है ही नहीं! उनके एक्टर हमारे यहां काम करते हैं. आप अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करके इस बेल्ट में रिलीज कर रहे हैं, इसका मतलब है कि आपको हमारे कल्चर और बॉलीवुड की जरूरत है.’

हंसल मेहता ने कही ये बात
डायरेक्टर हंसल मेहता ने कहा- ‘हालांकि मुझे हैरत है कि रिफ्रेंस क्या है. अक्सर बयानों को असल रिफ्रेंस से हटकर दिखाया जाता है जिससे विवाद पैदा हो जाता है. मुझे यकीन है कि उनका इरादा अनादर का नहीं था.’ 

ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Collection Day 8: ‘स्त्री 2’ का जलवा बरकरार, साल की पहली 300 करोड़ी हिंदी फिल्म बनी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button