Rinku Singh Not Included In Indian Cricket Team Squad For IND Vs WI T20 Series Here Know Latest Sports News

Rinku Singh Stats: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया एलान कर दिया है. इस टीम में यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को जगह मिली है. जबकि रिंकू सिंह जगह बनाने में नाकाम रहे. वहीं, भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. जबकि सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज सीरीज में टीम के उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है. इसके बाद वह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रिंकू सिंह पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स हिस्सा थे. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. खासकर, बड़े शॉट लगाने की काबिलियत से क्रिकेट दिग्गजों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए जगह नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार रिंकू सिंह पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आईपीएल 2023 सीजन में मचाया धमाल…
आंकड़े बताते हैं कि आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 474 रन बनाए. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में यश दयाल की आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी. साथ ही इस पारी के बाद रिंकू सिंह ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया-
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें-
Ashes 2023: बेयरस्टो विवाद पर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, बोले- खेल भावना की बात…
Feel for Rinku Singh.
No place in the T20 setup vs West Indies after doing so well in IPL & domestic.
Hoping he gets a place very soon. pic.twitter.com/oDrVTERc8X
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2023
No Rinku Singh for the T20i series against West Indies.
– The heroics of IPL didn’t work for Rinku sadly! pic.twitter.com/p1iNGhsmVD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 5, 2023
Rinku Singh’s time will come sooner…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 5, 2023
Tilak varma is selected I’m happy for him but why not rinku singh just why not ?
He performs in IPL
He performs in domestic
What else he can do
It hurts 😔 pic.twitter.com/ftAq7pink5
— Ashish Shrivastava (@ashishayush1177) July 5, 2023
The way Rinku Singh performed in the IPL, he should have been first name in the Indian team.
He gave his best and still not selected. Feel for him. 💔 pic.twitter.com/esvtAwtEsF
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) July 5, 2023
Feel for Rinku Singh
Definitely deserve Indian team #RinkuSingh pic.twitter.com/6cNHmtY6fz
— Sabir Ahamed (@SabirAhamed03) July 5, 2023