खेल

Rinku Singh Left Handed MS Dhoni Indian Cricket Team Spinner R Ashwin Make Big Claim

R Ashwin claim On Rinku Singh: आर अश्विन ने युवा भारतीय बैटर रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की है. रिंकू जब से टीम इंडिया में आए हैं, तब से ही सभी का दिल जीत रहे हैं. मैच और पारी को खत्म करने की रिंकू की काबीलियत उन्हें फिनिशर के रूप में उबार रही है. रिंकू के अंदर फिनिशिंग के टच को देकर भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन ने उन्हें बाएं हाथ का एमएस धोनी बता दिया. यानी, अश्विन को रिंकू सिंह के अंदर धोनी की झलक दिख रही है. 

भारतीय स्पिनर ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “वह ऐसा कोई है जिसे मैं लेफ्ड हैंडेड धोनी कहूंगा. मैं उनकी धोनी से तुलना इसलिए नहीं कर सकता क्योंकि वह बहुत बड़े हैं. लेकिन मैं धैर्य की बात कर रहा हूं जो वो लेकर आता है. वह यूपी के लिए लगातार रन बना रहा था और टीम इंडिया में आने का रास्ता ढूंढा.”

उन्होंने आगे कहा, “रिकूं ने दिखाया कि वो हमेशा टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकालने और पारी को खत्म करने के लिए मौजूद हैं. धैर्य बदलता नहीं है, भले टीम पहले बैटिंग कर रही है या फिर चेज. पारी के अंत में उसका धैर्य बोनस है.”

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ मिलकर खेली थी शानदार पारी 

टीम इंडिया ने बीते बुधवार (17 जनवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला था. मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 212 रन बोर्ड पर लगाए थे. जिसमें रोहित शर्मा के साथ रिंकू सिंह की समझदारी भरी पारी शामिल रही थी. रोहित शर्मा ने 69 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 121* रनों की पारी खेली. इस दौरान रिंकू ने कप्तान रोहित का साथ देते हुए 39 गेंदों में 2 चोके और 6 छक्कों की मदद से 69* रन बनाए थे. रिंकू और रोहित ने ये पारियां तब खेली थीं, जब टीम इंडिया ने 4.3 ओवर में सिर्फ 22 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. 4 विकेट गिर जाने के बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पांचवें विकेट के लिए 190* (95 गेंद) रनों की पारी खेली थी.    

 

ये भी पढे़ं…

IND Vs ENG: विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले मिली चेतवानी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button