Richa Chadha Reveals She Got The Role Of Hrithik Roshan Mother At The Age Of 24

Richa Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की हालिया रिलीज फिल्म ‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. फिल्म में एक बार फिर भोली पंजाबन का किरदार निभाकर ऋचा चड्ढा ने फैंस का दिल जीत लिया. दर्शकों ने उनके किरदार को खूब प्यार दिया.
ऋचा चड्ढा को 24 की उम्र में मिला था ऋतिक रोशन की मां का रोल
वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि 24 साल की उम्र में उन्हें ऋतिक रोशन की मां का रोल ऑफर किया गया था. एबीपी संग बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि ‘क्या आपको ऋतिक की मां का रोल ऑफर किया गया था?’ तो इसपर एक्ट्रसे ने कहा कि ‘हां मुझे एक कास्टिंग डायरेक्टर ने 24 साल की ये रोल ऑफर किया है. उन्हें किसी ने बोला था कि मैं बड़ी उम्र की महिला का किरदार अच्छा निभाती हूं, तो बिना सोचे समझे उन्होंने मुझे इस रोल के लिए बोला.’
ऑफर ठुकराने पर कास्टिंग डायरेक्टर ने ऐसे लिया था बदला
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मुझे ये बात बहुत गलत लगती है कि आप यंग एक्टर्स की मुंह पर एजींग करवा कर अपनी फिल्म में उन्हें कास्ट कर लें. मुझे ये भी लगा कि अगर मैं ये रोल एक्सेप्ट कर लेती हैं, तो ये उन सीनियर एक्ट्रेस के साथ नाइंसाफी होगी, जो वाकई उस रोल के लिए फिट थीं, क्योंकि सीनियर एक्ट्रेस के पास वैसे भी कम ऑप्शन होते हैं. ये ऑफर ठुकराने के बाद फिर उस कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कभी बुलाया नहीं.’
बता दें कि ऋचा चड्ढा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में नवाजउद्दीन की मां का रोल निभाया था. इसके बाद से ही उन्हें कई बड़ी उम्र की महिला के रोल ऑफर हुए थे.