गर्दन और पेट पर चाकू के निशान, चारपाई पर मिला शव… सहारनपुर में दलित युवक की हत्या | Saharanpur Dalit youth murdered Stabbed in throat stomach Police investigating stwma


घटना की जानकारी पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद गांव में पहुंच गए.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मंगलवार सुबह एक दलित युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. युवक की गला काटकर बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है. युवक का शव उसके घर में चारपाई पर मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. मृतक के परिजनों ने युवक की किसी से कोई भी तरह की रंजिश होने से मना किया है.
पुलिस के मुताबिक, युवक की गर्दन और पेट पर चाकू के गहरे निशान हैं. युवक की हत्या की खबर से लोग दहशत में हैं. सूचना पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस गांव और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. एसपी सिटी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
घर में चारपाई पर पड़ा था युवक का शव
घटना जिले के थाना कुतुबशेर इलाके के पीर माजरा गांव की है. गांव का रहने वाला बॉबी अपने घर की चारपाई पर मृत पाया गया. उसकी गर्दन और पेट पर चाकू के गहरे निशान थे. बॉबी के परिजनों ने बताया कि वह जब सुबह उसे उठे तो उन्होंने खून से लथपथ बॉबी को चारपाई पर पड़े देखा. यह नजारा देख घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने तुरंत ही अपने पड़ोसियों को सूचना दी. पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस पूछताछ में मृतक के परिजनों ने युवक का किसी से भी किसी भी तरह की रंजिश से साफ इनकार किया है.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पहुंचे घटनास्थल पर
घटना की सूचना पाने के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी मृतक के गांव पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी साथ ही पुलिस अधिकारियों से बात कर घटना के तुरंत खुलासे को कहा. घटना को लेकर सहारनपुर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. गांव में और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और जल्दी इस पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.