लाइफस्टाइल

Religious Tourist Places In India Varanasi Tirupati Top Pilgrimage Destination Oyo Report

Pilgrimage Destinations: भारत के धार्मिक स्थलों में सबसे टॉप पर अगर कोई तीर्थस्थल है तो वो उत्तर प्रदेश का वाराणसी है. इस साल यानी 2022 में लोगों के लिए वाराणसी सबसे पसंदीदा तीर्थस्थल रहा. इसकी जानकारी ओयो कल्चरल ट्रैवल 2022 राउंडअप रिपोर्ट द्वारा दी गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि वाराणसी के बाद लोगों के लिए पसंदीदा धार्मिक स्थलों में तिरुपति, पुरी, अमृतसर और हरिद्वार भी शामिल रहे. इन शहरों के साथ-साथ शिरडी, ऋषिकेश, मथुरा, महाबलेश्वर और मदुरै भी भारत के बाकी मजबूत आध्यात्मिक पर्यटन स्थल में शुमार रहे, जिन्हें लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया. इस साल इन जगहों पर आने वाले लोगों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले काफी वृद्धि देखी गई.

वाराणसी हिंदुओं और बौद्धों दोनों के लिए शीर्ष तीर्थस्थलों में से एक है. पूरे भारत के धार्मिक पर्यटन स्थलों की तुलना में इसकी लोकप्रियता ज्यादा रही. ज्यादातर लोग एक जगह दोबारा जाना पसंद नहीं करते. हालांकि जब बात तीर्थस्थलों की होती है तो वे यहां कितनी ही बार आने को तैयार रहते हैं. तीर्थस्थलों पर आने वाले लोगों में सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं बड़ी संख्या में युवा भी शामिल रहते हैं. ज्यादातर यात्री अब समृद्ध सांस्कृतिक स्थलों, अनजान जगहों (जहां पहले कभी न गए हों), शाही महलों और धार्मिक स्थलों की खोज के लिए एक्साइटेड रहते हैं.

वाराणसी रहा टॉप डेस्टिनेशन

इस साल के फेस्टिव हॉलिडे के बाद ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म OYO ने पूरे भारत में आध्यात्मिक और तीर्थ यात्रा पर दिलचस्प इनसाइट्स का खुलासा किया है. ओयो के बुकिंग डेटा इनसाइट्स के मुताबिक, अगस्त महीने में तीर्थस्थलों के लिए सबसे ज्यादा डिमांड हुई. अगस्त से अक्टूबर (2022) के बीच OYO के बुकिंग डेटा के एनालिसिस के अनुसार, भारत में धार्मिक स्थलों पर सबसे ज्यादा रूम बुकिंग की डिमांड देखी गई और इसमें वाराणसी सबसे टॉप डेस्टिनेशन रहा. दिलचस्प बात यह है कि भारत में त्योहारी छुट्टियों की वजह से 13 अगस्त को यहां सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई.

शिरडी में भी उमड़े सबसे ज्यादा लोग

रूम बुकिंग के मामले में तीर्थस्थल के रूप में वाराणसी सबसे शीर्ष रहा. इस साल लोगों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी देखी गई. बुकिंग की डिमांड वाराणसी के बाद शिरडी (483 प्रतिशत), तिरुपति (233 प्रतिशत) और पुरी (117 प्रतिशत ) में सबसे ज्यादा देखी गई. अमृतसर और हरिद्वार में भी रूम बुकिंग में काफी वृद्धि देखी गई. इन शहरों के साथ-साथ मथुरा, महाबलेश्वर और मदुरै भी भारत में धार्मिक पर्यटन स्थलों के रूप में उभरे हैं, जो पिछले एक साल में भक्तों की संख्या में वृद्धि दर्ज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Beautiful Tourist Place In India: भारत के कुछ ऐसे खूबसूरत डेस्टिनेशन, जिनके सामने विदेश भी फेल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button