Reliance jio vs Airtel Who gives more benefits in less than Rs 500 recharge plan

Jio vs Airtel: आज के समय में स्मार्टफोन बिना रिचार्ज प्लान के अधूरा है और सही प्लान का चुनाव आपके एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकता है. खासकर जब बात हो अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई-स्पीड डेटा और OTT एंटरटेनमेंट की. Jio और Airtel दोनों ने 2025 के लिए 500 रुपये से कम में कई बेहतरीन प्रीपेड प्लान पेश किए हैं जो अलग-अलग ज़रूरतों को ध्यान में रखते हैं.
Airtel के 500 रुपये के अंदर आने वाले रिचार्ज प्लान्स
एयरटेल का 301 वाले प्लान में 28 दिनों के लिए 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3 महीने का Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ ही Wynk Music, Apollo 24|7 और फ्री Hellotunes जैसे फायदे भी मिल जाते हैं.
इसके अलावा 398 रुपये वाले प्लान में रोज़ाना 2GB डेटा, 3 महीने का Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन और सभी Airtel Thanks बेनिफिट्स मिलते हैं.
- 199 रुपये वाला प्लान: 2GB कुल डेटा, 30 दिन की वैलिडिटी.
- 219 रुपये वाला प्लान: 3GB डेटा 28 दिनों के लिए, रोज़ 100 SMS.
- 249 रुपये वाला प्लान: 1GB/दिन, 24 दिन तक.
- 299 रुपये वाला प्लान: 1GB/दिन, 28 दिन तक.
- 349 रुपये वाला प्लान: 1.5GB/दिन, 28 दिन वैलिडिटी.
- 355 रुपये वाला प्लान: 25GB डेटा, बिना डेली लिमिट के.
- 379 रुपये वाला प्लान: 2GB/दिन, 5G एक्सेस और अन्य सभी थैंक्स बेनिफिट्स.
Jio के टॉप रिचार्ज प्लान्स 500 रुपये के अंदर
जियो के 349 रुपये वाले प्लान में 2GB/दिन डेटा, 28 दिनों की वैलिडिटी, 90 दिन का Hotstar मोबाइल या टीवी सब्सक्रिप्शन और 50GB JioAICloud स्टोरेज जैसे बेनिफिट्स मिल जाते हैं. इसके अलावा जियो के 399 रुपये वाले प्लान में 2.5GB/दिन डेटा, बाकी सब ₹349 जैसे ही बेनिफिट्स मिलते हैं. वहीं, 449 वाले प्लान में 3GB/दिन डेटा, 90 दिन का Hotstar और क्लाउड स्टोरेज – स्ट्रीमिंग लवर्स के लिए परफेक्ट माना जाता है.
- 198 रुपये वाला प्लान: 2GB/दिन, 14 दिन वैलिडिटी.
- 445 रुपये वाला प्लान: 2GB/दिन, 28 दिन, JioTV और JioCinema एक्सेस – लेकिन Hotstar नहीं.
किसका प्लान है आपके लिए बेस्ट?
अगर आप OTT लवर्स हैं और Hotstar एक्सेस चाहते हैं तो Jio के 349, 399 या 449 रुपये वाले प्लान्स और Airtel के 301 व 398 रुपये वाले प्लान्स शानदार ऑप्शन हैं. वहीं, अगर आपकी प्राथमिकता सिर्फ डेटा और कॉलिंग है, तो दोनों कंपनियों के 200 से 400 रुपये तक के नॉन-OTT प्लान्स भी बेहद संतुलित हैं. सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन शामिल हैं जिससे आप बिना किसी रुकावट के जुड़े रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें: