टेक्नोलॉजी

Reliance Jio launches a new prepaid plan of rs 198

Reliance Jio Plan: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए चुपचाप एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 198 रुपये है. यह प्लान एक्टिव सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन इसके साथ यूज़र्स को बहुत सारे डेटा मिलता है. यह प्लान उन यूज़र्स के लिए काफी अच्छा है, जिन्हें कम समय में ज्यादा इंटरनेट डेटा की जरूरत पड़ती है. 

जियो ने लॉन्च किया एक नया प्लान

इस प्लान के जरिए जियो की एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ेगी. हालांकि, यह जियो का सबसे सस्ता प्लान नहीं है, क्योंकि जियो इससे कम रेट में भी एक प्लान लॉन्च करती है, जिसकी कीमत 189 रुपये है. इसके अलावा इसी रेंज में जियो अपने यूज़र्स को एक और प्लान पेश करती है, जिसकी कीमत 199 रुपये है.

जियो का 198 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो का 198 रुपये वाला प्लान 14 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रति दिन 100 SMS, प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में यूज़र्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड की सुविधा भी मिलती है. 

जियो का 199 रुपये वाला प्लान

जियो के 199 रुपये वाले प्लान की वैधता 18 दिनों की है. इस प्लान के साथ यूज़र्स को 1.5GB डेली डेटा मिलता है. इसके साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100SMS समेत कई तरह की अन्य सुविधाएं भी मिलती है, जिसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड की सुविधा शामिल है.

जियो का 189 रुपये वाला प्लान

200 रुपये से कम में जियो एक और प्लान का विकल्प देती है, जिसकी कीमत 189 रुपये है. इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और 2जीबी डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. अगर आप जियो की सिम इस्तेमाल करते हैं, तो ये तीन प्लान आपके लिए सबसे कम कीमत वाले विकल्प हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Vivo V40 5G: 50MP सेल्फी कैमरा, 1.5K AMOLED डिस्प्ले वाले फोन की पहली सेल, मिल रहा ₹3700 का डिस्काउंट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button