Tamil Nadu Crime Prostitution Racket Busted In Chennai Women Hostel Police Arrested Two Including A Girl

Prostitution Racket Busted in Chennai: तमिलनाडु पुलिस ने चेन्नई में चल रहे देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जहां महिलाओं को जबरन वेश्यावृत्ति में धकेल दिया जाता था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार (13मार्च) को पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला छात्रावास में प्रॉस्टिट्यूशन का धंधा चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की, जिसमें रेड के दौरान पुलिस ने इस आरोप में एक युवती सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने छात्रावास से तीन महिलाओं को छुड़ाया और उन्हें सरकारी गृह भेज दिया.
हॉस्टल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपीयों के द्वारा इस वेश्यावृत्ति रैकेट को कथित तौर पर एक कामकाजी महिला छात्रावास में चलाया जा रहा था. पुलिस ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर, एंटी-वाइस स्क्वाड (AVS) ने एग्मोर-पूनमल्ली राजमार्ग पर श्थित संस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि वहां एक छात्रावास की आड़ में एक वेश्यालय चल रहा था.
पुलिस ने इस रैकेट को चलाने वाले पुडुचेरी की 19 वर्षीय जे जयाप्रदा और किलपौक के 30 वर्षीय ई प्रेमदास को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपीयों के पास से कई मोबाइल फोन जब्त किए है. एक अधिकारी ने कहा, इस गिरोह में शामिल एक और व्यक्ति फिलहाल फरार है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
वेश्यावृत्ति के लिए किया जाता था मजबूर
पुलिस कमिश्नर शंकर जीवाल के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया था. ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने कहा कि शहर में चल रहे देह व्यापार के रैकेट्स पर लगाम लगाने के लिए वो सभी संभव उपाय कर रही है. वहीं पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार, नौकरी की तलाश में दूसरे कस्बों और शहरों से चेन्नई आने वाली युवतियों को रैकेट के सदस्य फंसाते हैं. पुलिस ने कहा कि बड़ी कंपनियों के एजेंट होने का झांसा देकर उन्हें ज्यादा वेतन का लालच देकर फुसलाया जाता है. उन्होंने कहा कि गिरोह फिर उन्हें छात्रावास में लाता था और बाद में उन्हें वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करता था. फिलहाल, पुलिस इस गिरोह के और सदस्यों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Crime News: श्रीनगर में नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में ट्यूशन टीचर गिरफ्तार, गलत तरीके से छूने के आरोप