टेक्नोलॉजी

Realme GT Neo 5 SE Specs Leak Ahead Of Launch Here Is What So Far We Know

Realme GT Neo 5 SE: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियल मी ने हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में रियल मी जीटी न्यू 5 स्मार्टफोन को लांच किया था. ये वही स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी है. इस बीच इंटरनेट पर ये खबर सामने है कि कंपनी अब Realme GT Neo 5 SE को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसमें 5500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है. लॉन्च से पहले एक फेमस टिप्स्टर ने मोबाइल फोन के स्पेक्स ट्विटर एकाउंट के जरिए शेयर किए हैं.

स्पेक्स 

Realme GT Neo 5 SE में 6.7 इंच की OLED डिस्पले मिल सकती है जो 144hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस जनरेशन 1 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस होगा. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी दे सकती है.

रियल मी जीटी न्यू 5 SE में 5500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है जो 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. बता दें, रियल मी ने रियल जीटी न्यू 5 में 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी है जो महज 10 मिनट में फोन को 100% चार्ज कर देती है. रियल मी के बाद शाओमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में 300 वॉट का फास्ट चार्जर पेश किया था. ये चार्जर सिर्फ 5 मिनट में मोबाइल फोन को फुल चार्ज कर देता है. 

शुरू हुई शाओमी 13 प्रो की अर्ली सेल

शाओमी के नए फोन शाओमी 13 प्रो की अर्ली सेल आज से शुरू हो गई है. आप स्मार्टफोन को एमआई की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. शाओमी 13 प्रो के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत वैसे 79,999 रुपये है लेकिन आप ऑफर का लाभ उठाते हुए 20,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. ये आप कैसे कर सकते हैं इसके लिए नीचे हम यहां लेख का लिंक जोड़ रहे हैं.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: शुरू हुई XIAOMI 13 PRO की सेल, पहले दिन ही ऐसे कर सकते हैं 20 हजार की बचत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button