मनोरंजन

Bollywood Star Akshay Kumar Wrote Special Note On His Son Aarav 21st Birthday | 21 साल का अक्षय कुमार का बेटा, एक्टर ने किया विश, कहा

Akshay Kumar On his son Aarav Birthday: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का बेटा आरव आज अपना 21वां जन्मदिन मना रहा है. इस खास मौके पर एक्टर ने अपने बेटे को एक खास अंदाज से जन्मदिन की बधाईयां दी हैं.

अक्षय कुमार ने अपने बेटे के लिए एक खास पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़कर फैंस भावुक हो जाएंगे. 

अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक आरव की एक तस्वीर शेयर की है, जो हाल फिलहाल की ही लग रही है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘हाय मेरे अंग्रेज पुत्र. आज तुम 21 साल के हो गए हो, लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा वही छोटे से आरव रहोगे. अब तुम लीगल तरीके से वह सभी काम कर सकते हो, जो तुम पहले भी किया करते थे. मुझे तुमपर बहुत गर्व है और मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगां.’


वहीं अक्षय के अलावा ट्विंकल खन्ना ने भी अपने बेटे को बर्थडे विश किया है. ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर आरव के बचपन की है तो वहीं दूसरी फोटो में आरव अपनी मां के साथ नजर आ रहा है. इन फोटोज को शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा कि ‘टेकनिकल तरीके से अब तुम 21 साल के हो गए हो. इसी के साथ अब वक्त आ गया है कि घर के असली मालिक को घर की चीजें सौंपी जाए. जन्मदिन मुबारक हो.’


बाकी स्टार किड्स की तरह आरव हमेशा लाइमलाइट से दूर रखे हैं. वहीं एक बार एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने बताया था कि आरव को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. बता दें कि महज 4 साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट सीखना शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने जूडो नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर Jawan का जलजला, Shah Rukh Khan की फिल्म ने 400 करोड़ क्लब में मारी ग्रैंड एंट्री, जानें फ्राइडे का कलेक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button