Realme 10 4G Launched In India Know Specification And Price And Offers On It

Realme 10 4G Launched: नए साल पर अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो रियल मी ने आज बाजार में तीन ब्रांड न्यू स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने रियल मी10 सीरीज आज लॉन्च कर दी है. ध्यान दें, ये 5G नहीं बल्कि एक 4G सीरीज है. कंपनी ने जिन 3 स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च किया है उसमें रियल मी 10, रियल मी 10 प्रो और रियल मी 10 प्रो प्लस शामिल है. जानिए इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत.
रियल मी 10 की स्पेसिफिकेशन
रियल मी 10 में ग्राहकों को 6.4 इंच की AMOLED डिस्पले मिलेगी जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. कंपनी ने तीनों स्मार्टफोन को अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन में भी उतारा है. रियल मी 10 सीरीज बिक्री के लिए ई- कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियल मी के ऑफिशियल वेबसाइट पर 15 जनवरी से उपलब्ध होगी. आप रियल मी के बेस मॉडल को क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक में खरीद सकते हैं जबकि प्रो मॉडल को ब्लू टोन में खरीदा जा सकता है. कैमरा की बात करें तो रियल मी ने फोन में दो कैमरा सेंसर दिए हैं जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड वाइट कैमरा है. वही, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी शूट करने के लिए दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन मीडियाटेक के G99 चिपसेट द्वारा संचालित हैं.
मिलेगी 5000mah की बड़ी बैटरी
News Reels
रियल मी 10 में ग्राहकों को 5000mah की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 36 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि ये स्मार्टफोन महज 28 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो जाता है.
कीमत
रियल मी ने आज बाजार में 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इसमें Realme 10 4G के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है जबकि 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. इन दोनों ही स्मार्टफोन को आप बैंक ऑफर के तहत 1,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं. बात करें Realme 10 Pro की तो इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है जबकि Realme 10 Pro Plus की कीमत 24,999 रुपये है.
ये स्मार्टफोन भी जल्द होंगे लॉन्च
रियल मी के अलावा इस महीने IQ00 11 5G और मोटो X40 स्मार्टफोन भी लॉन्च होना है. रियल मी से पहले शाओमी ने रेडमी नोट 12 सीरीज बाजार में लांच कर दी है.
यह भी पढें-
100-150 में मिल रहे हैं इलेक्ट्रिक हॉट बैग, कैसे पता करें कौन-सा वाला है सही