Reaction Of Former West Indies Fast Bowler Ian Bishop On Jasprit Bumrah IND Vs AUS 3rd Test | Jasprit Bumrah को पूर्व दिग्गज की सलाह, कहा

Ian Bishop On Jasprit Bumrah: पिछले लंबे वक्त से भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण मैदान से दूर हैं. जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप 2022 के अलावा टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे. वहीं, ऐसा माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच खेल सकते हैं, लेकिन वह अपनी चोट से नहीं उबर सके. अब वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप (Ian Bishop) जसप्रीत बुमराह पर बड़ा बयान दिया है.
‘अगर जसप्रीत बुमराह लंबे वक्त तक खेलना चाहते हैं तो…’
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह लंबे वक्त तक खेलना चाहते हैं तो उन्हें चुनिंदा मैच खेलने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंटों में भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह का खेलना बेहद अहम होगा. अगर जसप्रीत बुमराह सभी प्रारूपों में खेलते रहेंगे तो करियर पर चोट का काफी असर होगा. वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि जसप्रीत बुमराह कमाल के गेंदबाज हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की कामयाबी काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि जसप्रीत बुमराह कितना फिट हैं.
‘कोई भी गेंदबाज सभी फॉर्मेट में लगातार नहीं खेल सकता’
इयान बिशप का मानना है कि जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क और जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज अपनी गति के लिए जाने जाते हैं. ये गेंदबाज अपनी गति से बल्लेबाजों के हावी होने का मौका नहीं देते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का उदाहरण दिया. इयान बिशप ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया यह सुनिश्चित करने के लिए स्टार्क को लगातार आराम देता है कि वह अहम मैचों के लिए फिट रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी गेंदबाज सभी फॉर्मेट में लगातार नहीं खेल सकता है.
ये भी पढ़ें-
PSL 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मैनेजमेंट पर भड़के पूर्व पाक दिग्गज, कहा- यह किस तरह की लीग है?
IND vs AUS: शुभमन गिल पर सौरव गांगुली का बयान, कहा- इस खिलाड़ी को मौके मिलेंगे, लेकिन अभी…