खेल

आयुष बडोनी ने बचाई लखनऊ की लाज, दिल्ली को दिया 168 रनों का लक्ष्य

LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स केवल 167 रन ही बना पाई है. LSG को क्विंटन डी कॉक ने ताबड़तोड़ शुरू दिलाई, लेकिन वो 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभालते हुए 22 गेंद में 39 रन की अहम पारी खेली, लेकिन आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी फिफ्टी नहीं लगा पाए. टीम लगातार विकेट गंवा रही थी, जिससे दिल्ली के गेंदबाज LSG की टीम पर हावी होते चले गए. इस बीच निकोलस पूरन 0 रन के स्कोर पर बोल्ड हो गए. मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा और कृणाल पांड्या भी बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए. इस दौरान आयुष बडोनी लखनऊ के लिए तारणहार बने, जिन्होंने 55 रन बनाकर टीम को 167 रन के स्कोर पर पहुंचाया.

लखनऊ की टीम 94 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन आयुष बडोनी और अरशद खान ने टीम की लाज बचाई. उनके बीच 73 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई. एक तरफ बदोनी ने 35 गेंद में 55 रन की पारी खेली, वहीं अरशद ने 16 गेंद में 20 रनों का योगदान दिया. लखनऊ के बल्लेबाजों ने आखिरी 3 ओवर में 39 रन बनाकर टीम के स्कोर को 160 के पार पहुंचाया. इसी के साथ दिल्ली को अब जीत के लिए 168 रन बनाने होंगे.

दिल्ली ने गेंदबाज शुरू में शेर बाद में ढेर

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी अटैक को खलील अहमद ने शानदार शुरुआत दिलाई, जिन्होंने क्विंटन डी कॉक और उसके बाद देवदत्त पडिक्कल को भी पवेलियन भेजा. अहमद ने मैच में 2 विकेट लिए. सबसे ज्यादा कमाल कुलदीप यादव की गेंदबाजी में दिखा, जिन्होंने 3 विकेट लेकर LSG की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी. उनके अलावा इशांत शर्मा और मुकेश कुमार ने भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट लिया. मगर अंतिम ओवरों में गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए. 

यह भी पढ़ें:

IPL 2024: गजब! बेटी की नहीं भरी स्कूल फीस, फैन ने धोनी को देखने के लिए खर्च कर दिए 64 हजार

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button