खेल

rcb unbox event virat kohli heavily praised team new captain rajat patidar ipl 2025

RCB Unbox Event Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रैंचाइजी ने 17 मार्च को अपने होमग्राउंड यानी चिन्नास्वामी स्टेडियम में अनबॉक्स इवेंट का आयोजन करवाया. इवेंट से पहले सवाल था कि क्या विराट कोहली यहां मौजूद रहेंगे? अनबॉक्स इवेंट में विराट कोहली ना केवल पधारे बल्कि उन्होंने टीम के नए कप्तान रजत पाटीदार (RCB Captain 2025) की जमकर तारीफ भी की. बता दें कि इस स्पेशल इवेंट में बेंगलुरु की पूरी टीम मौजूद रही. विराट ने आग्रह किया कि RCB के फैंस पाटीदार को इस कप्तानी के नए सफर में खूब सपोर्ट करें.

रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु द्वारा आयोजित अनबॉक्स इवेंट में विराट कोहली ने कहा, “टीम में आने वाला अगला स्टार वह है जो लंबे समय तक RCB टीम को लीड करेगा. इस जिम्मेदारी के लिए उनके कंधे बहुत मजबूत हैं और वो इस शानदार टीम के लिए बहुत अच्छा काम करेंगे और टीम को लीड करते हुए दिशा दिखाएंगे. पाटीदार में वे सारे गुण हैं जो उन्हें एक अच्छा कप्तान बना सकते हैं.”

नायक रजत पाटीदार की शानदार एंट्री

अनबॉक्स इवेंट में रजत पाटीदार को नायक, यानी RCB का नया हीरो कहकर संबोधित किया गया. उन्होंने शानदार एंट्री ली और हाथ जोड़कर फैंस का अभिवादन भी स्वीकार किया. विराट ने आग्रह किया है कि लोग उन्हें खूब सारा प्यार दें.

रजत पाटीदार के पास कितना कप्तानी का अनुभव?

यह चाहे रजत पाटीदार IPL में पहली बार किसी टीम की कप्तानी कर रहे होंगे. वो इससे पहले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में मध्य प्रदेश की कप्तानी की और टीम को फाइनल तक ले गए थे. उन्होंने फाइनल में नाबाद 81 रन भी बनाए, लेकिन एमपी को चैंपियन नहीं बना सके. इसके अलावा उन्होंने 50-ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपनी टीम की कप्तानी की थी.

यह भी पढ़ें:

Watch: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने लगाए बड़े-बड़े छक्के, दमदार शॉट्स देख बैटिंग कोच रह गए दंग



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button